
SBI Recruitment 2019: SO के पद पर भर्ती के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, जानें विवरण
क्या है खबर?
अगर आप बैंक भर्ती 2019 की तलाश में हैं, तो आपके लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) एक अच्छा मौका लेकर आया है।
SBI ने स्पेशल कैडर ऑफिसर (SCO) के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है।
भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
SBI भर्ती 2019 की अधिक जानकारी जैसे आवेदन तिथि, पात्रता आदि के लिए आप ये लेख पढ़ सकते हैं।
तिथियां
06 सितंबर से शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया
SBI SCO भर्ती 2019 के लिए आवेदन प्रक्रिया 06 सितंबर, 2019 से शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 सितंबर, 2019 है।
इसके साथ ही आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि भी 25 सितंबर, 2019 है।
भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 20 अक्टूबर, 2019 को किया जाएगा और परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पहले ही जारी किए जाएंगे।
बता दें कि SBI ने कुल 477 पदों पर भर्ती निकली है।
जानकारी
देनी होगी इतनी आवेदन शुल्क
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान भी करना होगा। सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 750 रुपये और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और PH वर्ग के उम्मीदवारों को 125 रुपये आवेदन शल्क देना होगा।
योग्यता
क्या होनी चाहिए पात्रता?
किसी भी पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को उसके लिए मांगी गई पात्रता जांच लेनी चाहिए।
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास इंजीनियरिंग की डिग्री होना जरूरी है।
साथ ही उम्मीदवार की आयु 30 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है।
उम्मीदवार का चयन कुछ पदों के लिए लिखित परीक्षा और साक्षात्कार से होगा। वहीं कुछ पदों के लिए शॉर्टलिस्टिंग और साक्षात्कार से होगा।
परीक्षा पैटर्न
क्या है परीक्षा पैटर्न?
लिखित परीक्षा में उम्मीदवारों से जनरल एप्टीट्यूड और प्रोफेशनल नॉलेज से प्रश्न पूछे जाएंगे।
जनरल एप्टीट्यूड में रीजनिंग से 50, क्वानटेटिव एप्टीट्यूड से 35 और अंग्रेजी से 35 प्रश्न होंगे। इन सभी प्रश्नों को हल करने के लिए पूरे 90 मिनट का समय दिया जाएगा।
प्रोफेशनल नॉलेज में IT बेसड नॉलेज से 25 और रोल बेसड नॉलेज से 50 प्रश्न पूछे जाएंगे। जिसके लिए आपको पूरे 70 मिनट का समय दिया जाएगा।
आवेदन प्रक्रिया
कैसे करें रजिस्ट्रेशन?
उम्मीदवार को आवेदन करने के लिए सबसे पहले SBI की आधिकारिक वेबसाइट www.sbi.co.in/careers पर जाना होगा।
उसके बाद होम पेज पर इस भर्ती के लिए दी गई लिंक पर APPLY ONLINE पर क्लिक करें।
उसके बाद आपके सामने एक नई विंडों खुलकर आ जाएगी, उसमें NEW REGISTRATION पर क्लिक करके मांगे जा रहे विवरण भरकर रजिस्ट्रेशन करें।
हम आपको सलाह देंगे कि आवेदन सबमिट करने से पहले एक बार अपने द्वारा भरी गई जानकारी को जांच लें।
जानकारी
यहां से प्राप्त करें अधिसूचना, करें आवेदन
SBI भर्ती 2019 की अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आधिकारिक अधिसूचना देख सकते हैं या हमारे द्वारा दी गई लिंक से आधिकारिक अधिसूचना देख सकते हैं। आधिकारिक अधिसूचना देखने कि लिए यहां क्लिक करें। आवेदन के लिए यहां क्लकि करें।