राजस्थान में असिस्टेंट प्रोफेसर के कई पदों पर निकली भर्ती, तुरंत करें आवेदन
क्या है खबर?
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने असिस्टेंट प्रोफेसर के कई पदों पर भर्ती निकाली है।
इस सरकारी नौकरी के लिए आवेदन प्रक्रिया आज (22 जनवरी) से शुरू हो गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
पंजीकरण के लिए उम्मीदवारों के पास लगभग 1 महीने का समय है। 21 फरवरी रात 12 बजे आवेदन विंडो बंद हो जाएगी।
आइए आवेदन के लिए आवश्यक योग्यता मानदंडों के बारे में जानते हैं।
पद
कितने पद भरे जाएंगे?
इस भर्ती अभियान के तहत राजस्थान के संस्कृत शिक्षा विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के 200 पद भरे जाएंगे।
इसमें साहित्य विषय के लिए 41, हिंदी के लिए 37, सामान्य संस्कृत के लिए 38, व्याकरण के लिए 36, अंग्रेजी के लिए 27 असिस्टेंट प्रोफेसर नियुक्त किए जाएंगे।
इसके अलावा इतिहास और धर्मशास्त्र के लिए 3-3, ज्योतिष गणित, यजुर्वेद और भाषा विज्ञान के लिए 2-2, ऋगवेद, सामान्य दर्शन और योग विज्ञान के लिए 1-1 असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती होगी।
पात्रता
कौन कर सकता है आवेदन?
सभी विषयों के लिए शैक्षिक योग्यता अलग-अलग है। अधिकांश पदों पर आवेदन के लिए न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातकोत्तर और UGC NET/SET/SLET परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
जिन उम्मीदवारों ने संबंधित विषय में PhD डिग्री हासिल कर ली है, उन्हें UGC NET/SET/SLET की अनिवार्यता से छूट दी जाएगी।
PhD पाठ्यक्रम में पंजीकृत उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।
उम्मीदवार आधिकारिक अधिसूचना के माध्यम से अन्य पदों के लिए शैक्षिक योग्यता मानदंड देख सकते हैं।
जानकारी
क्या है आयु योग्यता?
इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 40 साल निर्धारित है। आयु की गणना 1 जनवरी, 2025 के अनुसार की जाएगी। SC, ST, OBC, EWS और महिला उम्मीदवारों को आयु सीमा में 5 साल की छूट मिलेगी।
चयन
कैसे होगा चयन?
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन प्रतियोगी परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा।
लिखित परीक्षा 200 अंकों की होगी और इंटरव्यू के लिए 24 अंक आवंटित हैं।
लिखित परीक्षा के आयोजन के संबंध में जानकारी नहीं दी गई है। अधिसूचना के मुताबिक, परीक्षा का पाठ्यक्रम जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से जारी किया जाएगा।
चयनित उम्मीदवारों को पे लेवल 10 के अनुसार वेतन और अन्य सरकारी भत्तों का लाभ दिया जाएगा।
आवेदन
कैसे करें आवेदन?
आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। वहां अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) करें। अब दोबारा लॉगिन कर पंजीकरण संख्या के माध्यम से आवेदन पत्र भरें।
इसमें सभी शैक्षिक और व्यक्तिगत जानकारियों के साथ दस्तावेज सावधानी के साथ अपलोड करें। सभी दस्तावेजों की स्कैन प्रति निर्धारित प्रारूप में रखें।
आवेदन के लिए उम्मीदवारों को 600 रुपये शुल्क देना होगा जबकि SC/ST/OBC/दिव्यांग वर्ग के आवेदकों के लिए परीक्षा शुल्क 400 रुपये है।