
ओडिशा: पुरी में आग के हवाले की गई नाबालिग का निधन, पुलिस का चौंकाने वाला बयान
क्या है खबर?
ओडिशा के पुरी में अगवा कर जलाई गई 15 वर्षीय नाबालिग लड़की ने दिल्ली AIIMS में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। इस बच्ची को 19 जुलाई को 3 अज्ञात लोगों ने अगवा कर जला दिया था। 70 प्रतिशत झुलसने के बाद बच्ची को पहले भुवनेश्वर AIIMS और फिर एयरलिफ्ट कर दिल्ली AIIMS लाया गया था। मुख्यमंत्री समेत विपक्ष ने भी बच्ची की मौत पर दुख जताया है। वहीं, पुलिस ने चौंकाने वाला बयान दिया है।
बयान
मुख्यमंत्री बोले- बच्ची को बचाने की सभी कोशिशें विफल रहीं
मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी ने कहा, 'बलांगीर की घटना में पीड़ित लड़की की मौत की खबर सुनकर मुझे गहरा सदमा लगा है। सरकार के तमाम प्रयासों और दिल्ली AIIMS की विशेषज्ञ चिकित्सा टीम के चौबीसों घंटे प्रयासों के बावजूद, उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। मैं लड़की की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं और ईश्वर से उसके परिवार को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं।
पुलिस
पुलिस बोली- घटना में कोई और शामिल नहीं
लड़की की मां ने FIR में 3 अज्ञात लोगों पर उनकी बेटी को जलाने की बात कही है। हालांकि, ओडिशा पुलिस ने इससे इनकार किया है। ओडिशा पुलिस ने कहा, 'पुलिस ने इस घटना की गहन जांच की है, जो अंतिम चरण में है। अब तक की जांच के अनुसार, यह स्पष्ट है कि इस घटना में कोई अन्य व्यक्ति शामिल नहीं है।' पुलिस ने लोगों से मामले पर संवेदनशील टिप्पणी भी नहीं करने का आग्रह किया है।
विपक्ष
पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने जताया दुख, विपक्ष ने उठाए सवाल
ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बच्ची के निधन पर दुख जाहिर किया है। उन्होंने लिखा, 'यह जानकर बहुत दुख हुआ कि पुरी जिले के बलंगा क्षेत्र में आग लगाकर जलाई गई लड़की की AIIMS में इलाज के दौरान मौत हो गई। मेरी संवेदनाएं लड़की और परिवार के साथ हैं।' वहीं, बीजू जनता दल (BJD) सांसद सस्मित पात्रा ने कहा, "उम्मीद करते हैं कि सरकार नींद से जागेगी और कड़ी कार्रवाई करेगी।"
कांग्रेस
कांग्रेस ने दी प्रदर्शन की चेतावनी
ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भक्त चरण दास ने कहा कि अगर दोषियों को 7 दिनों के भीतर नहीं पकड़ा गया तो वे प्रदर्शन करेंगेे। उन्होंने कहा, "अगर दोषियों को 7 दिनों के भीतर नहीं पकड़ा गया तो हम DGP कार्यालय का घेराव करेंगे। लड़की को आग के हवाले करने की घटना को 15 दिन बीत चुके हैं, लेकिन पुलिस इस मामले में शामिल किसी भी अपराधी को पकड़ नहीं पाई है।"
मामला
क्या है मामला?
पुरी जिले में भार्गवी नदी के तट पर 19 जुलाई की सुबह 3 अज्ञात लोगों ने लड़की का कथित तौर पर अपहरण कर और उसे आग लगा दी थी। लड़की की मां ने बलंगा थाने में दर्ज कराई गई FIR में बताया था कि घटना उस समय हुई, जब नाबालिग एक दोस्त से मिलने के बाद अपने घर जा रही थी। तभी 3 लोगों ने उसे रोककर अगवा कर लिया और उस पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी।