LOADING...
दिग्गज अभिनेता और कॉमेडियन मदन बॉब ने कैंसर से हारी जंग, शोक में डूबे प्रभुदेवा
अभिनेता और कॉमेडियन मदन बॉब नहीं रहे (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@iammadanbob)

दिग्गज अभिनेता और कॉमेडियन मदन बॉब ने कैंसर से हारी जंग, शोक में डूबे प्रभुदेवा

Aug 03, 2025
10:53 am

क्या है खबर?

पिछले कुछ हफ्तों में तेलुगू अभिनेता कोटा श्रीनिवास राव, तमिल अभिनेता राजेश, तेलुगू अभिनेता फिश वेंकट और जाने-माने अभिनेता जाने-माने मलयालम अभिनेता कलाभवन नवास के निधन की खबर मिली, जिससे इंडस्ट्री शोक में थी और अब इस बीच एक और दुखद खबर सामने आई है। तमिल सिनेमा के मशहूर कॉमेडियन मदन बॉब भी इस दुनिया को अलविदा कह गए हैं। वो 71 साल के थे। उनके जाने से एक बार फिर साउथ फिल्म इंडस्ट्री में मातम पसर गया है।

बइब

कैंसर से जंग हार गए अभिनेता

बीते शनिवार को मदन के निधन की खबर ने उनके परिवारवालों और तमाम चाहनेवालों को झकझोर कर रख दिया। दरअसल, मदन लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे। कैंसर के चलते ही वह अस्पताल में भर्ती थे। उन्होंने 2 अगस्त को अपने चेन्नई स्थित आवास पर अंतिम सांस ली उनकी मौत से साउथ फिल्म इंडस्ट्री और प्रशंसकों के बीच शोक की लहर दौड़ गई है। मदन के निधन ने उनके प्रशंसकों का दिल तोड़ दिया है।

शोक

प्रभु देवा हुए गमगीन

साउथ सिनेमा के कई सितारे मदन को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। कोरियोग्राफर और अभिनेता प्रभुदेवा ने भी टूटे दिल के साथ उनकी एक तस्वीर साझा कर सोशल मीडिया पर लिखा, "हमने स्क्रीन शेयर की थी। उनकी मौजूदगी सेट पर हमेशा खुशियां लेकर आती थीं। हंसमुख, दयालु और हास्य से भरपूर। उन्होंने अपने आस-पास सभी को खुश महसूस कराया। उनके परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना। उन्हें हमेशा याद रखा जाएगा।" अभिनेता के अंतिम संस्कार से जुड़ी कोई जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है।

ट्विटर पोस्ट

प्रभुवेदा ने यूं दी श्रद्धांजलि

सहयोग

किया रजनीकांत समेत कई दिग्गज कलाकारों के साथ काम

अभिनेता के एक करीबी ने बताया कि मदन लंबे समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे। वो कैंसर से पीड़ित थे। मदन तमिल सिनेमा के एक बेहद लोकप्रिय कलाकार थे। उन्होंने अपने करियर में रजनीकांत से लेकर कमल हासन, अजित, सूर्या और विजय जैसे कई बड़े सितारों के साथ काम किया। फिल्मों से परे मदन ने छोटे पर्दे पर भी खूब नाम कमाया। वह एक लोकप्रिय तमिल कॉमेडी शो 'असाथा पोवथु यारु?' में बतौर जज नजर आए थे।

हुनर

एक बेहतरीन अभिनेता होने के साथ-साथ एक प्रशिक्षित संगीतकार

मदन ने अपने करियर की शुरुआत साल 1984 में बालू महेंद्र की फिल्म 'नींगल केट्टवई' से की थी। अपने फिल्मी करियर में उन्होंने 'थिरुदा-थिरुदा', 'थेवर मगन', 'चाची 420', 'फ्रेंड्स', 'जेमिनी', 'कन्नुक्कुल निलावु', 'वसूल राजा MBBS' और 'सुरा' जैसी फिल्मों में अभिनय किया। मदन आखिरी बार फिल्म 'मार्केट राजा MBBS' में दिखे थे, जो 2019 में रिलीज हुई थी। मदन एक प्रशिक्षित संगीतकार भी थे। उनका परिवार और बचपन का माहौल ही उन्हें संगीत और कॉमेडी की तरफ ले गया।