
वेस्टइंडीज ने दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय में पाकिस्तान को 2 विकेट से हराया, ये बने रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम को दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में 2 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ 3 मैचों की टी-20 सीरीज 1-1 से बराबर हो गई। वेस्टइंडीज को जीत के लिए आखिरी गेंद पर 3 रन की जरूरत थी। जेसन होल्डर ने शाहीन अफरीदी की गेंद पर चौका जड़कर जीत दिला दी। पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को 134 रन का लक्ष्य दिया था। ऐसे में आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डाल लेते हैं।
लेखा-जोखा
मैच का लेखा जोखा
पाकिस्तान ने मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उनका यह फैसला सही साबित नहीं हुआ। हसन नवाज ने सबसे ज्यादा 40 रन बनाए। उन्हें छोड़कर और कोई भी बल्लेबाज अच्छा नहीं कर पाया। होल्डर के खाते में सबसे ज्यादा 4 विकेट आए। जवाब में वेस्टइंडीज के लिए गुडाकेश मोती ने 28 रन की पारी खेली। पाकिस्तान के लिए मोहम्मद नवाज ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। हालांकि, वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए।
विकेट
ऐसी रही होल्डर की गेंदबाजी
होल्डर ने 4 ओवर गेंदबाजी की और सिर्फ 19 रन देकर 4 विकेट चटकाए। उनकी इकॉनमी केवल 4.80 की रही। उन्होंने सैम अयूब (7), साहिबजादा फरहान (3), हसन नवाज (40) और मोहम्मद नवाज (2) को अपना शिकार बनाया। उन्होंने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का तीसरा 4 विकेट हॉल लिया। उन्होंने 74 मुकाबले खेले हैं और इसकी 71 पारियों में 28.25 की औसत से 81 विकेट लेने में सफल रहे हैं। उन्होंने एक बार 5 विकेट हॉल भी लिया है।
पाकिस्तान
पाकिस्तान के खिलाफ ऐसा रहा है होल्डर का प्रदर्शन
होल्डर ने पाकिस्तान के खिलाफ अब तक 10 मुकाबले खेले हैं। इसकी 7 पारियों में 17.18 की उम्दा औसत के साथ 11 विकेट चटकाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/19 का रहा है। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा 11 विकेट लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ भी होल्डर के नाम 11 विकेट है। बल्लेबाजी में पाकिस्तान के खिलाफ होल्डर ने 10 मुकाबले में 44 की औसत से 88 रन बनाए हैं।
शानदार
नवाज का शानदार प्रदर्शन जारी
नवाज ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट चटकाए और इस सीरीज में लगातार दूसरी बार तीन विकेट झटके। बाएं हाथ के इस स्पिनर ने अब तक 65 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 59 विकेट झटके हैं, उनकी औसत 24.22 और इकोनॉमी रेट 7.24 की रही है। वेस्टइंडीज के खिलाफ 11 मैचों में उन्होंने 16 विकेट लिए हैं और इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट महज 6.04 की रही है। नवाज लगातार प्रभावी प्रदर्शन कर रहे हैं।