BHU सेंट्रल हिंदू स्कूल में प्रवेश के लिए शुरू हुई प्रक्रिया, जानें कब होगी प्रेवश परीक्षा
सेंट्रल हिंदू स्कूल (CHS) वाराणसी का नाम भारत के सबसे अच्छे और बड़े स्कूलों में गिना जाता है। ये केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) से संबद्ध है। ये पूरी तरह से बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) और सीनियर हाई स्कूल (प्री यूनिवर्सिटी कोर्स) द्वारा संचालित है। इसमें प्रवेश के लिए एक प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाता है। साल 2020 में आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए आवेदन आमंत्रित कर दिए गए हैं। आइए जानें कब तक कर सकते हैं आवेदन।
इस तिथि तक करें आवेदन
BHU CHS प्रवेश परीक्षा का आयोजन 6वीं, 9वीं और 11वीं में प्रवेश देने के लिए किया जाता है। BHU CHS प्रवेश परीक्षा 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 20 फरवरी, 2020 से 21 मार्च, 2020 है। आवेदन फॉर्म में सुधार 23-28 मार्च, 2020 तक होगा। 11वीं आर्ट्स और कॉमर्स के लिए प्रवेश परीक्षा 01 मई को, 11वीं बायोलॉजी के लिए 02 मई, 11वीं गणित की 04 मई, 9वीं की 05 मई और 6वीं की 06 मई, 2020 को होगी।
क्या है आवेदन शुल्क?
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन फीस का भुगतान करना होगा। सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 400 रुपये आवेदन फीस देनी होगी। वहीं अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को 200 रुपये आवेदन फीस देनी होगी।
कौन-कौन ले सकता है प्रवेश?
सभी क्लास की प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों की पात्रता अलग-अलग है। 6वीं में प्रवेश के लिए उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 5वीं पास किया हो और छात्र की आयु 10-12 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं 9वीं में प्रवेश के लिए उम्मीदवार ने 8वीं पास किया हो और उसकी आयु 13-15 साल के बीच होनी चाहिए। 11वीं के लिए उम्मीदवार ने 10वीं पास किया हो और उसकी आयु 18 वर्ष से अधिक नहीं हो।
क्या है परीक्षा पैटर्न?
सभी क्लास की प्रवेश परीक्षा में 100-100 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) पूछे जाएंगे। प्रश्नों का स्तर उनके पिछले क्लास के स्तर पर आधारित होगा। परीक्षा में अंग्रेजी, हिंदी, सोशल साइंस, जनरल साइंस और गणित/बायोलॉजी से प्रश्न पूछे जाएंगे। आर्ट स्ट्रीम वालों के लिए विषय अलग हैं।
कैसे करें आवेदन?
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। उसके बाद होम पेज पर इस भर्ती के लिए दिया गया लिंक पर क्लिक करें। अब आपके सामने एक नई विंडो खुलकर आ जाएगी। उसमें मांगे जा रहे विवरण जैसे नाम, पता, ईमेल आईडी आदि दर्ज करें। हम उम्मीदवारों को सलाह देंगे कि अपने द्वारा भरे गए विवरण जांच लें और आवेदन का प्रिंट आउट निकाल लें।
यहां से प्राप्त करें ब्रोशर
प्रवेश की अधिक जानकारी और आवेदन के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ब्रोशर प्राप्त कर सकते हैं या वे हमारे द्वारा दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी ब्रोशर प्राप्त कर सकते हैं। ब्रोशर के लिए यहां क्लिक करें। आवेदन यहां से करें।