रेलवे भर्ती 2020: अप्रेंटिस के हजारों पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन
रेलवे में भर्ती का इंतजार करने वाले उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है। डीजल रेलईजन आधुनिकीकरण कारखाना पटियाला, पूर्वी रेलवे और पश्चिम मध्य रेलवे ने अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। अन्य किसी माध्यम से किया गया आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। रेलवे भर्ती 2020 की अधिक जानकारी जैसे आवेदन तिथि और पात्रता आदि के लिए ये लेख पढ़ें।
DLMW में भर्ती के लिए इस तिथि तक करें आवेदन
डीजल रेलईजन आधुनिकीकरण कारखाना पटियाला ने 182 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 27 फरवरी, 2020 से शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 मार्च, 2020 है। आवेदन फीस जमा करने की अंतिम तिथि 30 मार्च, 2020 है। इसके लिए 10वीं पास और ITI वाले उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। साथ ही उम्मीदवार की आयु 15-24 के बीच में होनी चाहिए। उम्मीदवारों को ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा।
यहां निकली दो हजार से अधिक पदों पर भर्ती
रेलवे भर्ती सेल (RRC) ने पूर्वी रेलवे में अप्रेंटिस के 2,792 पदों पर भर्ती निकली है। रेलवे अप्रेंटिस भर्ती 2020 के लिए आवेदन प्रक्रिया 05 मार्च, 2020 से शुरू हो जाएगी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 04 अप्रैल, 2020 है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास किया हो और उसके पास ITI का डिप्लोमा भी होना चाहिए। इसके साथ ही उम्मीदवारों की आयु 15-24 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
पश्चिम मध्य रेलवे में भी भर्ती के लिए चल रही है प्रक्रिया
पश्चिम मध्य रेलवे ने अप्रेंटिस के 570 पदों पर भर्ती निकाली है। रेलवे अप्रेंटिस भर्ती 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 15 फरवरी, 2020 से शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 मार्च, 2020 है। किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 50 प्रतिशत नंबर के साथ 10वीं करने वाले और ITI का डिप्लोमा प्राप्त करने वाले उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। साथ ही उम्मीदवार की आयु 15-24 वर्ष के बीच होनी चाहिए।