LOADING...
ओडिशा में एक चाय बेचने वाले ने 14 छात्रों को पढ़ाकर पास कराई NEET परीक्षा

ओडिशा में एक चाय बेचने वाले ने 14 छात्रों को पढ़ाकर पास कराई NEET परीक्षा

Jun 10, 2019
08:30 pm

क्या है खबर?

ओडिशा में 14 वंचित छात्रों ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) पास किया है। NEET के राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है, जिसको पास करना कोई बच्चों का खेल नहीं है। लाखों छात्र भारत में डॉक्टर बनने की ख्वाहिश रखते हैं। हालाँकि, इन सभी छात्रों में इस साल ओडिशा के 14 छात्र अपने सपने को पूरा करने चल दिए हैं और इस सपने को पूरा करने का श्रेय 47 वर्षीय अजय बहादुर सिंह को जाता है। आइए जानें पूरी खबर।

जानकारी

अजय बहादुर सिंह वंचित छात्रों को देते हैं शिक्षा

ओडिशा के रहने वाले अजय बहादुर सिंह डॉक्टर बनना चाहते थे, लेकिन वह अपने सपने को पूरा नहीं कर सके। इसलिए उन्होंने 2017 में जो डॉक्टर बनने का लक्ष्य रखते उन वंचित छात्रों की मदद करने के लिए 'जिंदगी 'की नींव रखी। सुपर 30 की तर्ज पर बनाए गए और प्रशंसित गणितज्ञ आनंद कुमार द्वारा संचालित एक रिकॉर्ड-सेटिंग प्रोग्राम, ज़िन्दगी विशेष रूप से उन छात्रों के लिए है, जो अत्यधिक प्रतिभाशाली हैं और वे महंगी ट्यूशन नहीं ले सकते हैं।

जानकारी

साल 2018 में 18 छात्रों ने पास की परीक्षा

HT में छपी खबर के अनुसार सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिपॉर्टस से कहा कि साल 2018 में ज़िंदगी में आए। 18 छात्रों ने NEET में योग्यता प्राप्त की थी और उनमें से 12 ने ओडिशा के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश लिया था।

Advertisement

परिवार

परिवार के लिए किया चाय बेचने का काम

सिंह डॉक्टर बनने के इच्छुक थे, लेकिन पारिवारिक दायित्वों के कारण वे उच्च शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाए। उनके पिता एक इंजीनियर थे और अपने बेटे को डॉक्टर बनाने के इच्छुक थे। सिंह के पिता के एक गुर्दे के ट्रांसप्लांट के कारण परिवार को अपनी संपत्ति बेचने के लिए मजबूर कर दिया, जिससे वे आर्थिक रूप से कमजोर हो गए। अपने परिवार का समर्थन करने के लिए सिंह ने चाय बेची। उन्होंने समाजशास्त्र ऑनर्स से स्नातक की पढ़ाई की है।

Advertisement

परीक्षा

सभी छात्रों ने पास की परीक्षा

इस साल सिंह ने 14 छात्रों को पढ़ाया और उन सभी ने NEET परीक्षा पास की। 14 छात्रों में से एक हैं कृष्णा मोहंती के पिता 'राजमिस्त्री' थे और मेरी माँ एक गृहिणी थीं। जब वे 6वीं में थे, तब उनके पिता का निधन हो गया और उसके बाद से उनकी माँ भुवनेश्वर में इस्कॉन मंदिर के लिए PITHA तैयार करती हैं। कृष्णा मोहंती के NEET परीक्षा 2019 में 573 नंबर आए हैं।

रैंक

इन छात्रों की आई इतनी रैंक

NEET 2019 परीक्षा में कृष्णा मोहंती ने 15,295 अखिल भारतीय रैंक (AIR), अनिरुद्ध नायक ने 5,662, अबनीकांत स्वैन ने 8,582, सेलेंदु राउत ने 9,196, साईं गौरव महापात्र ने 10,558, सुधांशु प्रियदर्शनी ने 14,831, कृष्णा मोहंती ने 15,295, ओम सिंह ने 16,501, अमिया रंजन दास ने 25,361, रतुपर्णा ने 35,265, जया प्रकाश पांडा ने 36,900, मानस रंजन मिश्रा ने 47,571, राकेश कुमार राउत ने 63,502, और हप्पन पट्टनायक ने 65,010 रैंक हासिल की है।

जानकारी

ओडिशा में कुल इतने छात्रों ने पास की परीक्षा

इस वर्ष NEET परीक्षा के लिए 14 लाख से अधिक छात्र उपस्थित हुए। ओडिशा में 30,000 से अधिक लोगों ने NEET परीक्षा उत्तीर्ण की है, लेकिन इन 14 छात्रों की कहानी डॉक्टर बनने का सपना देखने वालों के लिए एक प्रेरणा है।

Advertisement