UPSC Recruitment 2019: विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए शुरू हुए आवेदन, जानें विवरण
अगर आप संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) भर्ती 2019 देेख रहे हैं, तो आपको बता दें कि UPSC ने असिस्टेंट डायरेक्टर और प्रोफेसर के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार UPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। अऩ्य किसी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। UPSC असिस्टेंट डायरेक्टर और प्रोफेसर भर्ती 2019 की अधिक जानकारी के लिए ये लेख पढ़ें।
27 जून तक करें आवेदन
UPSC असिस्टेंट डायरेक्टर और प्रोफेसर भर्ती 2019 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 जून, 2019 है। UPSC ने असिस्टेंट डायरेक्टर के 05 पद, प्रोफेसर (गैस्ट्रो मेडिसिन) के 01, प्रोफेसर (गैस्ट्रो सर्जरी) के 01, प्रोफेसर (न्यूरोलॉजी) के 01 पद और प्रोफेसर (रेडियोलॉजी) के 01 पद पर भर्ती निकाली है। आवेदन करने के लिए सामान्य जाति के उम्मीदवारों को 25 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। अन्य सभी को कोई शुल्क नहीं देनी है।
क्या होनी चाहिए योग्यता
किसी भी पद के लिए आवेदन करने के पहले एक बार उसके लिए मांगी गई पात्रता को जांच लें। उसके बाद अगर आप सभी पात्रता को पूरा करते हैं, तभी आवेदन करें। अन्यथा आपका आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। आवेदन करने के लिए सभी पदों की शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा अलग-अलग है। शैक्षिक योग्यता के साथ-साथ उम्मीदवार के पास अनुभव भी होना चाहिए। पात्रता की अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई लिंक से अधिसूचना पढ़ें।
ऐसे करें आवेदन
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले UPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर upsc.gov.in जाना होगा। इसके बाद होमपेज पर APPLY ONLINE पर क्लिक करें। अब Online Recruitment Application (ORA) for various recruitment posts पर क्लिक करें। अब आपके सामने सभी पदों के विकल्प आएंगे। जिस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उसके सामने APPLY ONLINE पर क्लिक करें। अब मांगे जा रहे विवरण दर्ज करें। आवेदन के बाद आवेदन पत्र का प्रिंट आउट लें।
यहां से करें आवेदन, प्राप्त करें अधिसूचना
भर्ती की अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबासइट पर जाकर या हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके आधिकारिक अधिसूचना पढ़ सकते हैं। आधिकारिक अधिसूचना पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें।