DU Admission 2019: अभी तक 1.5 लाख से भी अधिक छात्र कर चुकें हैं रजिस्ट्रेशन, जानें
दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) में UG पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरु हो गई है। विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने रविवार को कहा कि लगभग 1 लाख 63 हज़ार से भी अधिक छात्रों अभी तक दिल्ली विश्वविद्यालय क प्रवेश पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करा चुकें हैं। DU ने 30 मई को रात 8 बजे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी थी। रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 14 जून, 2019 है। पहली कट-ऑफ लिस्ट 20 जून, 2019 को जारी हो सकती है।
1.5 लाख से भी अधिक छात्रों ने किया रजिस्ट्रेशन
DU ने छात्रों और अभिभावकों के लिए उनके कंफ्यूजन को दूर करने के लिए "ओपन डे" का आयोजन किया है। पहला "ओपन डे" 31 मई, 2019 को आयोजित किया गया था और दूसरा सोमवार यानी 03 जून, 2019 को नॉर्थ कैंपस में आयोजित किया जाएगा। विश्वविद्यालय के अनुासर अब तक 1 लाख 63 हज़ार 597 छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन किया है और 78,066 उम्मीदवारों ने भुगतान किया है।
श्रेणी अनुसार ये हैं आकंडे
रजिस्ट्रेशन करने वाले कुल छात्रों की संख्या में 50,057 उम्मीदवार अनारक्षित श्रेणी से हैं। अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) श्रेणी से 13,028, अनुसूचित जाति (SC) श्रेणी से 11,269, अनुसूचित जनजाति (ST) श्रेणी से 2,361 और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) श्रेणी से 1,357 हैं।
इतने सीटों पर होगा प्रवेश
इस वर्ष DU ने EWS श्रेणी में 10 प्रतिशत सीट वृद्धि को प्रभावित किया है और लगभग 6,000 सीटों की वृद्धि होगी। जिससे स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए कुल सीटों की संख्या 62,000 तक चली जाएगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि EWS श्रेणी में छात्रों के लिए अलग-अलग कट ऑफ होंगी। कट-ऑफ जारी होने के बाद उम्मीदवारों को अपने संबंधित कॉलेजों में दस्तावेज़ वेरिफिकेशन और शुल्क भुगतान के लिए बुलाया जाएगा।
रजिस्ट्रेशन करने के लिए होने चाहिए ये दस्तावेज
पंजीकरण करते समय आपको कई दस्तावेजों की जरुरत होगी। पंजीकरण करने के लिए नीचे दिए गए दस्तावेजों को तैयर रखें। एक पासपोर्ट आकार का फोटो (2 इंच x 2 इंच)। स्कैन किए गए हस्ताक्षर। 10वीं के प्रमाणपत्र और 12वीं की मार्कशीट की स्व-सत्यापित प्रतियाँ। स्व अभिप्रमाणित अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग/PWD/KM/CW वैध प्रमाण पत्र, खेल/EC प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र और अतिरिक्त पाठ्यक्रम गतिविधियां प्रमाण पत्र सहित अन्य प्रमाण पत्र होना चाहिए।
कैसे करें रजिस्ट्रेशन
प्रवेश लेने के लिए जरुरी है कि आप सही से रजिस्ट्रेशन करें। रजिस्ट्रेशन करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें। DU की वेबसाइट पर जाएं। अपने फोन नंबर, ईमेल आईडी आदि का उपयोग करके एक नया खाता बनाएं। लॉग इन करें और ऑनलाइन पंजीकरण शुरू करें। अपने विवरण भरें। आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें। आवेदन शुल्क का भुगतान करें। आगे के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र डाउनलोड करें।
यहां से करें रजिस्ट्रेशन
उम्मीदवार DU UG पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने के लिए DU की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं या वे हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन करने के लिए यहां क्लिक करें।