मैकेनिक ने साइकिल ठीक नहीं की तो पुलिस के पास पहुंचा बच्चा, जानें फिर क्या हुआ
किसी भी देश का नागरिक अपना सामान चोरी हो जाने पर या गायब हो जाने पर, उसकी शिकायत अपने क्षेत्र की पुलिस के पास दर्ज कराता है। हमारे सामने ऐसे कई मामले आते रहते हैं, जिसमें छोटी से छोटी बात के लिए लोग पुलिस के पास जाकर शिकायत दर्ज कराते हैं। लेकिन आज केरल का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें 10 साल के बच्चे ने पुलिस के पास अपनी साइकिल को लेकर शिकायत दर्ज कराई है। आइए जानें।
इस बात को लेकर की शिकायत
केरल के कोझिकोड के 10 वर्षीय लड़के ने पुलिस को उसकी और उसके भाई की साइकिल सही नहीं हो पाने के लिए शिकायत की है। दरअसल, लगभग तीन महीने से उसके और उसके भाई की साइकिल सही नहीं हो पाई है। जिसके चलते उसने अपनी हैण्ड राइटिंग में एक पत्र लिखकर पुलिस को शिकायत दी। बच्चे ने नोटबुक के एक पेज पर अपनी शिकायत लिखी और मेप्पयूर पुलिस स्टेशन में देकर जल्दी साइकिल सही कराने का अनुरोध किया।
शिकायत पत्र में लिखा ये
कोझिकोड के विलायातोर एलाम्पिलैड एलपी स्कूल में 5वीं में पढ़ने वाले अबिन ने 25 नवंबर को शिकायत में लिखा कि उसने अपनी और अपने भाई की साइकिल 05 सितंबर को मरम्मत के लिए दी थी, लेकिन अभी तक उन्हें साइकिल सही होकर वापस नहीं मिली हैं। उन्होंने लिखा कि मैकेनिक उनका फोन नहीं उठाता। अगर उठाता है तो हमेशा साइकिल सही करने की बात कहता है। जब वो दुकान पर जाकर देखते हैं तो उन्हें दुकान बंद मिलती है।
पुलिस ने की पूछताछ
अबिन ने कहा कि घर पर साइकिल के बारे में पूछताछ करने के लिए कोई नहीं था, इसिलए उन्होंने पुलिस से साइकिल वापस लाने के लिए अनुरोध किया। पुलिस ने शिकायत मिलते कार्रवाई करने का फैसला किया। अधिकारी राधिका एनपी ने मरम्मत की दुकान पर जाकर पूछताछ की कि साइकिल सही होने में इतनी देरी क्यों हुई। दुकानवाले ने बताया कि उसकी तबियत खराब और बेटे की शादी के कारण वह दुकान नहीं खोल पा रहा था।
फेसबुक पर शेयर की तस्वीर
पुलिस ने फेसबुक पर इस शिकायत पत्र को अपलोड किया और बच्चों को उनकी साइकिल दिलवाई। पुलिस विभाग ने बच्चों के साथ उनकी साइकिल की फोटो भी शेयर की। इस कार्य के पुलिस वालों की कफी प्रशंसा हो रही है।