2020 में होने वाली रेलवे भर्तियों के बारे में यहां से जानें, ऐसे करें आवेदन
रेलवे में भर्ती होने की इच्छी रखने वाले उम्मीदवारों के लिए ये लेख पढ़ना बहुत जरुरी है। हर साल कई संख्या में लोग रेलवे में विभिन्न पदों पर भर्ती होते हैं। अभी हाल में रेलवे भर्ती सेल (RRC), पूर्व मध्य रेलवे और पश्चिम मध्य रेलवे ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। रेलवे में भर्ती होने का सपना देखने वालों के लिए ये एक अच्छा मौका है। आइए भर्ती की अधिक जानकारी इस लेख से पढ़ें।
पूर्वी रेलवे में निकली भर्ती
रेलवे भर्ती सेल (RRC) ने पूर्वी रेलवे में अप्रेंटिस के 2792 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 14 फरवरी, 2020 से शुरू हो जाएगी और 13 मार्च, 2020 तक चलेगी। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन फीस देनी होगी। किसी भी बोर्ड से 10वीं पास करने वाले, ITI का डिप्लोमा प्राप्त करने वाले और 15-24 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं।
क्लर्क, ग्रुप डी, चपरासी आदि पदों के लिए करें आवेदन
पूर्व मध्य रेलवे बिहार ने क्लर्क, ग्रुप डी, चपरासी, स्टेनो/टाइपिस्ट, जूनियर इंजीनियर आदि के 447 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 28 जनवरी, 2020 से शुरू हो गई और 20 फरवरी, 2020 तक चलेगी। किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 8वीं, 10वीं, 12वीं और स्नातक करने वाले उम्मीदवार आवेदन के पात्र हैं और उम्मीदवारों की आयु 18-35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
यहां निकली तीन हजार से भी अधिक पदों पर भर्ती
रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) पश्चिम रेलवे ने ट्रेड अप्रेंटिस के 3,553 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 07 जनवरी, 2020 से शुरू हो गई और आवेदन करने की अंतिम तिथि 06 फरवरी, 2020 है। किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 50 प्रतिशत नंबर के साथ 10वीं और ITI का डिप्लोमा प्राप्त करने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। साथ ही उम्मीदवार की आयु 15-24 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
इस भर्ती के लिए चल रही है ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
पश्चिम मध्य रेलवे ने अप्रेंटिस के 1273 पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों पर भर्ती उम्मीदवार द्वारा 10वीं में प्राप्त नंबरों के आधार पर होगी। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 15 जनवरी, 2020 से शुरू हो गई और आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 फरवरी, 2020 है। 10वीं पास व ITI का डिप्लोमा रखने के साथ-साथ 15-24 वर्ष तक की आयु तक के उम्मीदवार, इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
रेल कोच फैक्ट्री में भर्ती के लिए चल रही आवेदन प्रक्रिया
रेल कोच फैक्ट्री में अप्रेंटिस के 400 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 08 जनवरी, 2020 से शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 06 फरवरी, 2020 है। आवेदन फीस जमा करने की अंतिम तिथि 11 फरवरी, 2020 है। किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास करने वाले, ITI का सर्टिफिकेट प्राप्त करने वाले और 15-24 वर्ष के बीच वाले उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं।
इसके लिए करें आवेदन
पश्चिम मध्य रेलवे ने ट्रेड अप्रेंटिस के 400 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 27 जनवरी, 2020 से 26 फरवरी, 2020 तक चलेगी। आवेदन फीस जाम करने की अंतिम तिथि 14 फरवरी है। इसके लिए भी किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास करने वाले, ITI का सर्टिफिकेट प्राप्त करने वाले और 15-24 वर्ष के बीच वाले उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं।