शादियों के सीजन में होगी भारत में बंपर खरीदारी, 5.9 करोड़ रुपये के कारोबार का अनुमान
नवंबर में शादियोंं का मुहूर्त शुरू होते ही भारतीय घरों में शहनाई बजनी शुरू हो जाएगी और खरीदारी का दौर शुरू होगा। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार बाजारों में खूब रौनक रहेगी। अखिल भारतीय व्यापारी परिसंघ (CAIT) ने एक अध्ययन में बताया कि शादी के मौसम में भारत में 5.9 लाख करोड़ रुपये के कारोबार का अनुमान है। शादियों को देखते हुए व्यापारी और खुदरा विक्रेता अपनी तैयारी में जुट गए हैं।
48 लाख शादियों का अनुमान
अध्ययन के मुताबिक, नवंबर और दिसबंर 2024 में देशभर में 48 लाख शादियां होने का अनुमान है, जो पिछले साल के सीजन से काफी अधिक हैं। पिछले साल इसी महीने के सीजन में 35 लाख शादियां हुई थीं और करीब 4.25 लाख करोड़ रुपये का कारोबार हुआ था। शादियों में बढ़ोतरी का प्रमुख कारण विवाह तिथियों में बढ़ोतरी है, जो 2023 में 11 थी और इस साल 18 हो गई है। शुभ मुहूर्त 12 नवंबर से 14 दिसंबर तक है।
दिल्ली में होंगी सबसे अधिक शादियां
व्यापारी संगठन के अध्ययन के मुताबिक, सबसे अधिक शादियां दिल्ली में 4.5 लाख होंगी, जिससे कुल कारोबार में 1.5 लाख करोड़ रुपये का योगदान होगा। NDTV के मुताबिक, संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीसी भरतिया ने बताया कि 10 लाख समारोह में शादी पर होने वाला खर्च प्रति शादी 3 लाख रुपये से लेकर 1 करोड़ रुपये से अधिक तक है। इस दौरान कपड़े, आभूषण, इलेक्ट्रॉनिक्स, खाद्य पदार्थों, बैंक्वेट हॉल, परिवहन, साज-सज्जा, इवेंट मैनेजमेंट पर सबसे अधिक खर्च होगा।
कब-कब है शुभ विवाह की तारीख
संगठन के वेद और आध्यात्मिक समिति के संयोजक आचार्य दुर्गेश तारे ने बताया कि यह सीजन देवउठनी एकादशी से शुरू होगा और इसमें नवंबर और दिसंबर दोनों महीनों में शुभ तिथियां शामिल होंगी। नवंबर में शादियों के लिए शुभ मुहूर्त 12, 13, 16, 17, 18, 22, 23, 25, 26, 28 और 29 है। दिसंबर में शुभ मुहूर्त 4, 5, 9, 10, 14, 15 और 16 दिसंबर है। 12 नवंबर को देवोत्थान एकादशी से शुभ कार्य शुरू होंगे।
सोशल मीडिया और डिजिटल सेवाओं पर बढ़ा खर्च
अध्ययन के मुताबिक, भारत की शादियों में अब सोशल मीडिया और डिजिटल सेवाओं पर खर्च काफी बढ़ गया है। अधिकतर जोड़े अपनी उपस्थिति सोशल मीडिया पर बढ़ाना चाहते हैं और इसके लिए वह काफी खर्च कर रहे हैं। इसका खर्च भी लाखों में है।