Page Loader
बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 'अल्फा' से टकराएगी अदिवी शेष की 'डकैत', अभिनेता ने दी प्रतिक्रिया 
अदिवी शेष ने 'डकैत' और 'अल्फा' के टकराव पर क्या कहा? (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@adivisesh)

बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 'अल्फा' से टकराएगी अदिवी शेष की 'डकैत', अभिनेता ने दी प्रतिक्रिया 

Jul 04, 2025
01:01 pm

क्या है खबर?

अदिवी शेष इन दिनों फिल्म 'डकैत: एक प्रेम कहानी' को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म में उनकी जोड़ी मृणाल ठाकुर के साथ बनी है और यह पहला मौका होगा, जब ये दोनों कलाकार पर्दे पर साथ दिखाई देंगे। अनुराग कश्यप भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। 'डकैत' को 25 दिसंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का सामना आलिया भट्ट की 'अल्फा' से होने वाला है। अब अदिवी ने इस पर प्रतिक्रिया दी है।

बयान

यह फिल्म जरूर चलेगी- अदिवी

बॉलीवुड हंगामा के साथ खास बातचीत में अदिवी ने 'डकैट' और 'अल्फा' के बीच टकराव पर कहा, "मुझे नहीं लगता कि कोई जानबूझकर किसी फिल्म के साथ टकराव करना चाहता है। रिलीज तारीख तय करते समय बहुत सारी चीजें सामने आती हैं। एक अच्छी फिल्म को देखने के लिए दर्शन सिनेमाघर आते ही हैं। अगर आप फिल्म को अच्छी तरह से बनाते हैं और इसका सही तरीके से प्रचार करते हैं, तो यह जरूर चलेगी।"

डकैत

अदिवी ने आगे क्या कहा?

अदिवी ने आगे कहा, "मुझे 'डकैत' के लिए साउथ के लोगों को भी ध्यान में रखना होगा, क्योंकि इसे हिंदी और तेलुगु में शूट किया जा रहा है। मेरी पहली हिंदी फिल्म 'मेजर' भी अक्षय कुमार की 'सम्राट पृथ्वीराज' और कमल हासन की 'विक्रम' से टकराई थी।" 'डैकत' की बात करें तो इस फिल्म का निर्देशन शैनिल देव ने किया है। उधर, 'अल्फा' में आलिया के साथ शरवरी वाघ नजर आएंगी। इस फिल्म के निर्देशक शिव रवैल हैं।