घरवाले या रिश्तेदार शादी के लिए आपके ऊपर बना रहे हैं दबाव? ऐसे समझाएँ उन्हें

भारत में जैसे ही लड़कों की दाढ़ी-मूँछ आ जाती है घरवाले और रिश्तेदार उनके ऊपर शादी का दबाव बनाने लगते हैं। ठीक यही स्थिति लड़कियों की भी है। जैसे ही लड़की 18 साल की हुई नहीं कि उसके लिए रिश्ते आने शुरू हो जाते हैं। एक तरफ़ करियर की चिंता और दूसरी तरफ़ शादी के दबाव में आकर ज़्यादातर युवा असमंजस की स्थिति में पड़ जाते हैं। ऐसे में घरवालों को समझाने के लिए आप ये उपाय अपना सकते हैं।
आज के समय में ज़्यादातर घरवाले अपनी वजह से नहीं बल्कि रिश्तेदारों और पड़ोसियों की बातों में आकर बच्चों पर शादी का दबाव बनाने लगते हैं। ऐसे में अपने माता-पिता से आराम से बात करें और उन्हें अपने भविष्य की योजनाओं के बारे में विस्तार से बताएँ। उन्हें समझाएँ कि शादी कोई एक दिन की बात नहीं है, यह जीवनभर की बात होती है। इसलिए, जब आप इसके लिए तैयार हो जाएँगे तभी शादी के बारे में सोचेंगे।
जब भी आपके माता-पिता शादी के लिए दबाव बनाएँ, उन्हें देर से शादी करने वाले लोगों के उदाहरण दें। उन्हें समझाएँ कि शादी करने से ही जीवन नहीं चलेगा। शादी के बाद जिम्मेदारियाँ निभाने के लिए पहले आपके पास एक बेहतर करियर होना चाहिए। शादी की कोई उम्र नहीं होती है, लेकिन करियर बनाने के लिए आपके पास सीमित समय होता है। ऐसे में आप पहले अपना पूरा ध्यान करियर पर देंगे, उसके बाद ही शादी करेंगे।
कई रिश्तेदार ऐसे होते हैं, जिन्होंने कुंवारे लड़कों की जल्द से जल्द शादी कराने की क़सम खाई होती है। जैसे ही रिश्तेदारी में कोई कुंवारा लड़का दिखा नहीं कि उसकी शादी की बात करनी शुरू कर देते हैं। ऐसे रिश्तेदारों को प्रेम से समझाएँ और उन्हें शादी के लिए मना कर दें। अगर आपके नज़दीकी रिश्तेदार, जैसे बुआ-फूफा, मामा-मामी शादी की बात करते हैं, तो उनके सामने अपनी बात रखें, वो यक़ीनन आपकी भावनाओं को समझेंगे।
कई रिश्तेदार ऐसे भी होते हैं, जिन्हें आप लाख अपनी बात समझाने की कोशिश करो, लेकिन उनकी सुई एक ही जगह पर अटक जाती है। घूम-फिरकर हर बार वो शादी की ही बात करते हैं। ऐसे रिश्तेदारों को सीधे मना कर दें। शुरुआत में उन्हें भले ही बुरा लगेगा, लेकिन समय के साथ वो समझ जाएँगे। इसके बाद भी अगर वो नहीं समझते हैं और कॉल करके परेशान करते हैं, तो उनका कॉल मत उठाएँ और उन्हें इग्नोर करें।
कई बार लड़के रिश्तेदार या परिवार के दबाव में आकर लड़की देखने चले जाते हैं। अगर आपको शादी नहीं करनी हो, तो ये नौबत ही न आने दें, क्योंकि अगर आप लड़की देखने गए और लड़की आपको पसंद आ गई तो आप न चाहते हुए भी शादी के लिए तैयार हो सकते हैं। ऐसा होने पर आप शादी और करियर दोनों में संतुलन नहीं बैठा पाएँगे और एक दिन दोनों में से कोई न कोई बर्बाद हो ही जाएगा।