Page Loader
वोडाफोन-आइडिया के 300 अरब रुपये के सौदे का ग्राहकों पर क्या असर होगा?
वोडाफोन-आइडिया ने किया 300 अरब रुपये का सौदा

वोडाफोन-आइडिया के 300 अरब रुपये के सौदे का ग्राहकों पर क्या असर होगा?

Sep 23, 2024
05:43 pm

क्या है खबर?

टेलीकॉम दिग्गज कंपनी वोडाफोन-आइडिया (Vi) ने बीते दिन (22 सितंबर) 3.6 अरब डॉलर (लगभग 300 अरब रुपये) के फंडिंग सौदे की घोषणा की है। इस बड़े सौदे से देश के टेलीकॉम सेक्टर पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ने की उम्मीद है, क्योंकि इससे संकट से घिरी कंपनी खुद को दोबारा बाजार में खड़ा करने का प्रयास करेगी और अपने नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाएगी। इससे आने वाले समय में ग्राहकों की संख्या भी बढ़ने की उम्मीद है।

सौदा

इन कंपनियों के साथ Vi ने किया सौदा 

Vi ने अपनी सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए नोकिया, एरिक्सन और सैमसंग के साथ लगभग 300 अरब रुपये के सौदे पर हस्ताक्षर किए हैं। इस सौदे की मदद से कंपनी को 3 साल में उपकरणों की सप्लाई पर्याप्त मात्रा में मिलेगी, जिससे नेटवर्क को बेहतर बनाया जा सकेगा। इससे कंपनी उन हिस्सों में अपना प्रसार करेगी, जहां वर्तमान में उसका नेटवर्क नहीं है और साथ कि कंपनी उन इलाकों में नेटवर्क को मजबूत करेगी, जहां वह कमजोर है।

असर

इस सौदे से ग्राहकों पर क्या असर होगा?

इस सौदे से Vi की 4G कवरेज को 1.03 अरब से बढ़ाकर 1.20 तक हो जाएगी, जिससे ज्यादा ग्राहकों को हाई-स्पीड इंटरनेट सेवाओं तक पहुंच मिलेगी और ग्रामीण क्षेत्रों में कवरेज में सुधार देखने को मिलेगा। इसके साथ ही, उन्नत उपकरणों की तैनाती के साथ, ग्राहक बेहतर नेटवर्क गुणवत्ता, कम कॉल ड्रॉप और फास्ट डाटा स्पीड की उम्मीद कर सकते हैं। इस फंडिंग से ग्राहकों को अधिक उपयोग वाले समय में भी स्थिर सेवाओं का अनुभव करने में मदद मिलेगी।

5G

5G भी जल्द हो सकेगा शुरू 

यह सौदा Vi की 5G कनेक्टिविटी को शुरू करने के लिए आधार तैयार करने में भी काफी मददगार होगा। 5G उपलब्ध होने के बाद, यूजर्स तेज स्पीड, कम विलंबता और नए सेवाओं की उम्मीद कर सकते हैं। आधुनिक उपकरणों को अपनाने से ऊर्जा की बचत हो सकती है, जिससे अधिक टिकाऊ नेटवर्क से ग्राहकों को लाभ हो सकता है। Vi के साथ फंडिंग डील से नोकिया और एरिक्सन को अपनी आय बढ़ाने में मदद मिलने की उम्मीद है।