Page Loader
NRI अब अंतरराष्ट्रीय मोबाइल नंबर से कर सकेंगे UPI पेमेंट
वर्तमान में 10 देशों के NRI UPI पेमेंट कर सकते हैं

NRI अब अंतरराष्ट्रीय मोबाइल नंबर से कर सकेंगे UPI पेमेंट

Jan 12, 2023
09:30 pm

क्या है खबर?

भारत में बैंक अकाउंट रखने वाले अनिवासी भारतीय (NRI) अपने अंतरराष्ट्रीय मोबाइल नंबर का उपयोग करते हुए अब UPI पेमेंट कर सकते हैं। यह घोषणा भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) ने की है। NCPI ने कहा है कि वर्तमान में केवल 10 देशों के अंतरराष्ट्रीय मोबाइल नंबर वाले घरेलू अकाउंट होल्डर UPI से लेनदेन कर सकेंगे। इन 10 देशों में हांगकांग, ओमान, कतर, अमेरिका, सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, सऊदी अरब, यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त अरब अमीरात शामिल हैं।

जानकारी

अन्य देशों के लिए जल्द शुरू होगी सुविधा

भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम अन्य देशों में रहने वाले NRI लोगों के लिए भी जल्द UPI पेमेंट सुविधा शुरू करेगी। निगम ने कहा है कि वे UPI पेमेंट की सुविधा NRI को दे रहे हैं बशर्ते वे "फेमा नियमों" का उल्लंघन न करें। इसके साथ ही पूरी प्रक्रिया में सदस्य बैंक भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के दिशानिर्देशों का पालन करें। बता दें, पिछले महीने UPI प्रणाली के माध्यम से लेन-देन 12.82 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया।