भारत का पहला UPI ATM नियमित ATM से कितना अलग?
देश में यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) के जरिये भुगतान तेजी से बढ़ा है और इसकी डिजिटल ट्रांजेक्शन में 50 फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी है। अब देश में पहले UPI ATM लॉन्च के साथ इसमें एक महत्वपूर्ण कड़ी और जुड़ गई है। दरअसल, हिताची पेमेंट सर्विसेज ने नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के सहयोग से UPI ATM की शुरुआत की है। इसमें आप UPI ऐप के जरिये QR कोड स्कैन कर पैसा निकाल सकेंगे।
नकदी निकासी की प्रक्रिया होगी सरल
UPI ATM से निर्बाध और सुरक्षित नकदी निकासी सुनिश्चित होगी। इस ATM से पैसा निकालना एकदम आसान है। आपको बस अपनी वांछित निकासी राशि का चयन करना होगा। इसके बाद स्क्रीन पर एक QR कोड प्रदर्शित होगा। इसके बाद आपको UPI ऐप का उपयोग करके QR कोड को स्कैन करना होगा। लेन-देन को अधिकृत करने के लिए UPI पिन दर्ज करते ही ATM से नकदी निकल आएगी। यह ATM एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर बनाया गया है।
सत्यापन की नहीं होगी आवश्यकता
बैंकों की तरफ से कार्डलैस पैसा निकालने की सुविधा में सत्यापन के लिए मोबाइल नंबर और OTP पर निर्भर रहना पड़ता है। दूसरी तरफ UPI ATM में ऐसी कोई बाध्यता नहीं है। तकनीकी में यह अंतर सुरक्षा बढ़ाता है और लेन-देन प्रक्रिया को सरल बनाता है। इस ATM का उपयोग करने के लिए आपको अपने एंड्रॉयड या iOS स्मार्टफोन पर एक UPI ऐप इंस्टॉल करनी होगी। यह सुविधा देशभर में UPI यूजर्स में व्यापक पैमाने पर पहुंच सकती है।