शेयर बाजार: सेंसेक्स 370 से अधिक अंक टूटा, इस वजह से आई गिरावट
भारतीय शेयर बाजार में आज (18 दिसंबर) भी बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। आज दोपहर 12:00 तक सेंसेक्स 374 अंक टूटकर 80,303 पर और निफ्टी 101 अंक गिरकर 24,234 अंक पर पहुंच गया। यह गिरावट मुख्य रूप से आज निजी बैंकिंग शेयरों में गिरावट के बाद देखने को मिली है। बीते कारोबारी दिन (17 दिसंबर) भी सेंसेक्स 1,000 और निफ्टी 300 से अधिक अंक टूटकर बंद हुआ था।
क्यों दर्ज हुई बाजार में गिरावट?
बुधवार को सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट का मुख्य कारण निजी बैंकिंग शेयरों में कमजोरी थी। HDFC बैंक, ICICI बैंक और एक्सिस बैंक जैसे बड़े शेयरों ने सेंसेक्स में 250 अंकों से अधिक की गिरावट का योगदान दिया। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में रिकॉर्ड गिरावट और 10 साल की अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में बढ़ोतरी ने भी बाजार पर दबाव बढ़ाया। इसके अलावा, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) द्वारा 6,410 करोड़ रुपये की बिकवाली ने स्थिति और खराब कर दी।
फेडरल रिजर्व और वैश्विक दबाव
फेडरल रिजर्व की बैठक के परिणामों की प्रतीक्षा में निवेशकों में अनिश्चितता बढ़ी। नोमुरा और HSBC जैसी संस्थाओं ने भविष्यवाणी की कि दरों में कटौती की संभावना कम है और 2025 तक धीमी कटौती जारी रहेगी। अमेरिकी अर्थव्यवस्था की मजबूती और भारतीय अर्थव्यवस्था की धीमी वृद्धि ने सापेक्ष प्रदर्शन में अंतर पैदा किया, जिससे विदेशी निवेश भारत से हटकर अमेरिकी बाजारों की ओर मुड़ गया। S&P 500 की तुलना में निफ्टी की कमजोरी ने इस दबाव को और बढ़ाया।