शेयर बाजार: सेंसेक्स और निफ्टी में आई गिरावट, जानिए क्या है कारण
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद बुधवार को भारतीय शेयर बाजार ने हासिल की बढ़त गुरुवार (7 नवंबर) को खो दी है। दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में कल (6 नवंबर) 1-1 फीसदी से अधिक का उछाल दिखा था। आज सेंसेक्स और निफ्टी 50 भारी बिकवाली के बीच 1 फीसदी से अधिक टूट गया है। डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया लगातार कमजोर हो रहा है। यह 84.35 रुपये के रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया।
सुबह आई थी संसेक्स और निफ्टी में गिरावट
शेयर बाजार में गिरावट की बात करें तो सुबह 10:35 बजे सेंसेक्स 876.39 अंक या 1.09 फीसदी गिरकर 79,501.74 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 50 301.00 अंक या 1.23 फीसदी गिरकर 24,183.05 पर था। सत्र के दौरान सेंसेक्स 959 अंक गिरकर 79,419.34 के इंट्राडे निचले स्तर पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 50 302 अंक गिरकर 24,181.95 के निचले स्तर पर आ गया। निफ्टी मिडकैप 100 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 सूचकांकों में 0.5 प्रतिशत की गिरावट आई है।
दोपहर बाद थोड़ा संभला बाजार
दोपहर बाद शेयर सेंसेक्स में थोड़ा सुधार देखा गया है। खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स 770.64 अंक या 0.96 फीसदी गिरकर 79607.49 के सूचकांक पर पहुंच गया। दूसरी तरफ निफ्टी में 267.60 अंकों की गिरावट देखी जा रही है। यह 1.09 फीसदी नीचे गिरकर 24,216.45 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी मिडकैप 100 दोपहर 1 बजे बाद 162.65 अंक गिरकर 57,176.55 अंक पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी स्मॉलकैप 100 सूचकांक में 0.42 फीसदी की गिरावट आई।