विशाल मेगा मार्ट की शेयर बाजार में अच्छी शुरुआत, 33 प्रतिशत तक चढ़ी शेयर की कीमत
गुरुग्राम स्थित रिटेल दिग्गज कंपनी विशाल मेगा मार्ट ने आज नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर मजबूत शुरुआत की। कंपनी के शेयर 78 रुपये बके IPO आवंटन मूल्य से 33.33 प्रतिशत अधिक 104 रुपये पर खुले, जिसके बाद कंपनी का बाजार मूल्य 46,891 करोड़ रुपये हो गया। IPO को 3 दिन में निवेशकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली, जो 27 गुना ओवरसब्सक्राइब हुआ। 75.67 करोड़ शेयरों की पेशकश के मुकाबले 2,064 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिलीं।
IPO में एंकर निवेशकों ने किया इतना निवेश
विशाल मेगा मार्ट के IPO से 2,400 करोड़ रुपये की राशि एंकर निवेशकों से आई, जिसमें SBI म्यूचुअल फंड, सिंगापुर सरकार, नोमुरा फंड्स, एक्सिस म्यूचुअल फंड, HDFC म्यूचुअल फंड और ICICI प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड शामिल हैं। विशाल मेगा मार्ट ने देशभर में 645 स्टोरों का नेटवर्क बनाया है और मुख्य रूप से मध्यम और निम्न-मध्यम वर्ग के उपभोक्ताओं को लक्षित किया है। कंपनी की रणनीति छोटे शहरों पर ध्यान केंद्रित करना है, जहां क्विक कॉमर्स अभी भी नया है।
कैसा रहा विशाल मेगा मार्ट का वित्तीय प्रदर्शन?
विशाल मेगा मार्ट ने वित्त वर्ष-24 में 8,912 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल किया, जो वित्त वर्ष-22 के 5,589 करोड़ रुपये से 26.3 प्रतिशत की सालाना वृद्धि दिखाता है। कंपनी का EBITDA 1,249 करोड़ रुपये और शुद्ध लाभ 462 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने छोटे शहरों पर ध्यान केंद्रित किया है और क्विक कॉमर्स में प्रतिस्पर्धा के खिलाफ लचीलापन दिखाया है। यह वित्तीय प्रदर्शन और रणनीति इसे मध्यम से लंबी अवधि के निवेशकों के लिए अच्छा विकल्प बनाती है।
क्या है कंपनी की योजना?
विशाल मेगा मार्ट की योजना उत्पादों की रेंज बढ़ाने और ग्राहकों के स्टोर में आने का अनुभव बेहतर बनाने की है। कंपनी 645 स्टोरों के साथ 414 शहरों में मध्यम और निम्न-मध्यम आय वाले ग्राहकों को सेवाएं देती है। यह सस्ते कपड़े, FMCG और अन्य सामान बेचती है और इसका 70 प्रतिशत से ज्यादा राजस्व अपनी निजी ब्रांडों से आता है। कंपनी अपने स्टोरों में बिक्री बढ़ाने के लिए नए उत्पाद और बेहतर अनुभव देने की कोशिश कर रही है।