अमेरिका: रेडियो स्टेशन से चोरी हुआ 200 फुट ऊंचा टावर, लोग हैरान
कई बार चोर ऐसी चोरी करते हैं कि लोग सोचते रह जाते हैं। अमेरिका के अलाबामा से ऐसी ही चोरी की एक घटना सामने आई है, जिसके बारे में सुनकर हर कोई हैरान है। इस चोरी की वारदात ने रेडियो स्टेशन के स्टाफ की नींद उड़ी हुई है। इस हैरतअंगेज घटना में चोरों ने एक 200 फुट ऊंचा रेडियो टावर ही चुरा लिया। आइये इन चोरों की हाथ की सफाई के बारे में विस्तार से जानते हैं।
कर्मचारियों ने पुलिस को दी जानकारी
चोरी से अगले दिन इस वारदात को तब पता चला, जब कर्मचारी रेडियो स्टेशन पहुंचे। अलबामा के जैस्पर में स्थित इस रेडियो स्टेशन से चोरों ने न सिर्फ टावर चुराया बल्कि इमारत में भी तोड़फोड़ की। जब कर्मचारियों ने इधर-उधर छानबीन की तो पता चला कि यहां रखा सामान भी चोरी हो गया है। इसके बाद उन्होंने अपने अधिकारियों और पुलिस को इस घटना की जानकारी दी।
फेसबुक पर साझा की जानकारी
कर्मचारियों को चोरी का पता पिछले सप्ताह शुक्रवार को चला। रेडियो स्टेशन WJLX 101.5 FM ने फेसबुक के जरिए एक पोस्ट लिखकर इस घटना की जानकारी लोगों को दी। सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, 'यह एक ऐसी घटना है जो एक न एक दिन सामने आ ही जाती। इसलिए हम इसे पहले ही सार्वजनिक कर रहे हूं। हमने इस इलाके में कई चोरी की घटनाओं के बारे में सुना है, लेकिन यह सबसे विचित्र है।'
स्टेशन के महाप्रबंधक ने दिया बयान
स्टेशन के महाप्रबंधक ब्रेट एल्मोर ने बताया कि सुबह जब सफाई कर्मी साफ-सफाई के लिए टावर साइट पर गए तो उन्होंने सूचित किया कि इमारत में तोड़फोड़ की गई है और टावर भी गायब है। कर्मचारियों ने उन्हें बताया कि इमारत से उपकरण चोरी हो गए हैं और टावर के कटे हुए तार जमीन पर बिखरे पड़े हैं। चोर कैसे भी करके करीब 200 फुट के टावर को निकालकर ले जाने में कामयाब हुए हैं।
अब तक नहीं चला चोरों का पता
ब्रेट ने बताया कि वह इस घटना को अंजाम देने वाले चोरों का पता लगाने के लिए कई दिनों से कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली है। उन्होंने हैरत के साथ कहा, "मैं अपने पूरे जीवन में रेडियो व्यवसाय से जुड़ा रहा हूं, 26 साल तक पेशेवर रूप से इस क्षेत्र में मैंने काम किया है। मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि मैंने इस तरह की किसी चीज के बारे में कभी नहीं सुना है।"