Page Loader
जीमेल पर अनचाहे मेल अनसब्सक्राइब करना होगा आसान, कंपनी कर रही यह काम 
जीमेल पर अनचाहे मेल अनसब्सक्राइब करना होगा आसान

जीमेल पर अनचाहे मेल अनसब्सक्राइब करना होगा आसान, कंपनी कर रही यह काम 

Jan 22, 2024
12:22 pm

क्या है खबर?

गूगल आपकी एक बड़ी परेशानी दूर करने जा रही है। दरअसल, कंपनी ने कहा है कि वह जीमेल के मोबाइल और वेब वर्जन पर अनचाहे ईमेल को अनसब्सक्राइब करना आसान करेगी। इसके अलावा कंपनी 'रिपोर्ट स्पैम एंड अनसब्सक्राइब' कैटेगरी को 2 अलग-अलग ऑप्शन 'रिपोर्ट स्पैम' और 'अनसब्सक्राइब' में बांटेगी। गूगल ने कहा कि उसे यूजर्स की इस समस्या की जानकारी है और वह इसे दूर करने के लिए नए तरीके ला रही है।

जीमेल

आसान होगा ईमेल को अनसब्सक्राइब करना

कंपनी ने कहा कि वह जीमेल के वेब वर्जन में अनसब्सक्राइब बटन को होवर एक्शन में उपलब्ध कराएगी। जब भी कोई यूजर अनसब्सक्राइब बटन पर क्लिक करेगा, जीमेल अपनी तरफ से उस ईमेल को भेजने वाले सेंडर के पास वह मेलिंग एड्रेस हटाने की रिक्वेस्ट भेज देगी। इसके अलावा iOS और एंड्रॉयड डिवाइस पर अनसब्सक्राइब बटन अब पहले से अधिक स्पष्टता के साथ नजर आएगा। बता दें कि कंपनी पिछले काफी समय से इन बदलावों पर काम कर रही है।

कार्रवाई

2 दिन के भीतर करनी होगी कार्रवाई

एक साथ 5,000 से अधिक ईमेल भेजने वाले बल्क सेंडर्स को वन-क्लिक अनसब्सक्राइब बटन प्राप्त करने के लिए फरवरी तक गूगल को सूचित करना होगा। यह बटन मैसेज बॉडी में मौजूद होगा और सेंडर्स को 2 दिनों के भीतर अनसब्सक्राइब की रिक्वेस्ट पर कार्रवाई करनी होगी। कंपनी ने पहले के एक बयान में कहा था कि यूजर्स को अनचाहे मैसेज रोकने के लिए मेहनत नहीं होगी। यह सारा काम एक क्लिक पर होना चाहिए।