Page Loader
गूगल कारों के एंड्रॉयड ऑटो में पेश करेगी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मिलेगी यह सुविधा
गूगल एंड्रॉयड ऑटो में AI की पेशकश करेगी (तस्वीर: हुंडई)

गूगल कारों के एंड्रॉयड ऑटो में पेश करेगी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मिलेगी यह सुविधा

Jan 24, 2024
10:50 am

क्या है खबर?

गूगल कारों में ड्राइवर के स्क्रीन पर बिताए जाने वाले समय को कम करने के लिए एंड्रॉयड ऑटो में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) शामिल करने जा रही है। यह सुविधा इस साल के अंत में शुरू होने की उम्मीद है। इसमें ड्राइवर के ध्यान भटकने को कम करने पर विशेष जोर दिया गया है। इस फीचर में लंबे मैसेज या चैट को संक्षेप में प्रस्तुत करने की क्षमता होगी। यह मैसेज को छोटा कर सुनाएगा और फिर प्रतिक्रिया भी सुझाएगा।

फायदा 

बता सकेंगे गंतव्य पर पहुंचने का समय 

गाड़ी चलाते समय आपसे व्हाट्सऐप पर कोई पहुंचने का समय पूछता है तो यह सुविधा गूगल मैप की सहायता से आपके अनुमानित आगमन का समय बता देगी। आप गूगल मैप में उस स्थान को मैन्युअल रूप से दर्ज किए बिना, एक टैप से साझा स्थानों पर त्वरित रूप से नेविगेट करने में सक्षम होंगे। कंपनी ने यह भी घोषणा की है कि अब एंड्रॉयड ऑटो आपके फोन के डिजाइन को कार के डैशबोर्ड डिस्प्ले पर बेहतर ढंग से दिखायेगा।

एंड्रॉयड ऑटो 

एंड्राॅयड ऑटो से मिलती हैं ये सुविधाएं 

ऐपल कारप्ले की तरह ही कार में एंड्रॉयड ऑटो ड्राइवरों के बीच एक लोकप्रिय विकल्प है, जो उन्हें गूगल सर्विसेज तक आसान पहुंच प्रदान करता है। यह सुविधा उन्हें कार निर्माताओं के इंफोटेनमेंट सिस्टम से बचने की सुविधा देता है। इसके अलावा, इसके जरिए आप स्पॉटिफाई और गूगल मैप्स जैसे ऐप्स की सुविधाओं का भी लाभ उठा सकते हैं, लेकिन गूगल असिस्टेंट वॉयस कंपेनियन पैकेज का फीचर सबसे स्मार्ट हिस्सों में से एक है।