फिटनेस यूनिकॉर्न कल्ट.फिट ने की छंटनी, लगभग 150 कर्मचारियों की गई नौकरी
नए साल में भी कंपनियों से कर्मचारियों को निकालने का सिलसिला जारी है। अब फिटनेस यूनिकॉर्न कल्ट.फिट ने 120-150 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने बताया कि कंपनी ने अपनी लागत कम करने के लिए यह कदम उठाया है। इस फैसले से मध्यम से वरिष्ठ स्तर के कर्मचारियों पर सबसे ज्यादा असर पड़ा है। बता दें कि कल्ट.फिट के निवेशकों में टाटा डिजिटल और जोमैटो ने निवेश किया हुआ है।
इस वजह से की गई छंटनी
मनीकंट्रोल से बात करते हुए एक सूत्र ने कहा कि कंपनी अभी हर महीने करीब 15 करोड़ रुपये खर्च कर रही है। वह इसे घटाकर 10 करोड़ तक लाना चाहती है। इस वजह से यह छंटनी की गई है। इसके अलावा कंपनी अपनी व्यापार नीति में भी बदलाव कर टेक-आधारित फिटनेस स्टार्टअप से ऑफलाइन जिम की तरफ जाना चाहती है। बताया जा रहा है कि इस फैसले का असर सुगर.फिट, केयर.फिट और कल्ट.फिट आदि विभागों पर पड़ा है।
थम नहीं रहा छंटनी का दौर
अभी तक नए साल का पहला ही महीना जारी है और 10,000 से अधिक कर्मचारियों की नौकरी जा चुकी है। छंटनी पर नजर रखने वाली वेबसाइट लेऑफ्स के अनुसार, साल के शुरुआती 3 हफ्तों में टेक कंपनियों ने 10,963 कर्मचारियों की छंटनी कर दी है। गूगल और अमेजन जैसी बड़ी कंपनियां भी अपने कार्यबल को कम कर रही है। अगर 2023 की बात करें तो दुनियाभर की कंपनियों ने 2.5 लाख से अधिक कर्मचारियों की छंटनी की थी।