अमेरिका: चीनी मूल के ऐपल कर्मचारी को जेल की सजा, क्या है आरोप?
अमेरिका में चीनी मूल के पूर्व ऐपल कर्मचारी जियाओलंग झांग को जेल की सजा सुनाई गई है। झांग पर ऐपल के सेल्फ-ड्राइविंग कार से जुड़े 'टाइटन' प्रोजेक्ट से संबंधित व्यापारिक दस्तावेजों को चुराने का आरोप है। स्टार्टअपन्यूज के मुताबिक, कैलिफोर्निया के एक न्यायाधीश ने झांग को 120 दिनों की सजा सुनाई। उसके बाद 3 साल की निगरानी में रिहाई की सजा सुनाई। न्यायाधीश ने झांग को ऐपल को करीब 1.21 करोड़ रुपये का मुआवजा देने का आदेश दिया।
2018 में गिरफ्तार हुआ था झांग
रिपोर्ट के मुताबिक, झांग को जुलाई 2018 में उस समय गिरफ्तार किया गया था, जब वह चीन भागने की तैयारी में थे। झांग ऐपल के प्रोजेक्ट 'टाइटन' के हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर विकास पर काम कर रहे थे। जांच अधिकारियों ने झांग के इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर योजनाबद्ध और सर्किट बोर्ड डिजाइन सहित संवेदनशील प्रोजेक्ट टाइटन डेटा की खोज की। अगस्त 2022 में व्यापार रहस्यों की चोरी के लिए झांग को दोषी ठहराया गया।
2015 से एपल में कार्यरत था झांग
रिपोर्ट के मुताबिक, फेडरल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन (FBI) और अमेरिकी वकील के कार्यालय के दस्तावेजों से पता चला कि झांग 2015 से ऐपल में कार्यरत था। उन्होंने सबूत पेश कर बताया कि झांग द्वारा चोरी की गई जानकारी को एक्समोटर्स नामक एक चीनी स्टार्टअप के साथ साझा करने की योजना थी। ऐपल को झांग पर तब शक हुआ, जब उसने पितृत्व अवकाश की छुट्टी लेकर चीन की यात्रा की और लौटने पर चीन स्थानांतरित होने का हवाला देकर इस्तीफा दिया।