डॉलर के मुकाबले रिकॉर्ड निचले स्तर पर रुपया, पहली बार पहुंचा 87 के पार
क्या है खबर?
भारतीय रुपया आज (3 फरवरी) रिकॉर्ड निचले स्तर पर गिरकर पहली बार 87 रुपये प्रति डॉलर के पार चला गया।
शुरुआती कारोबार में रुपया 0.5 प्रतिशत गिरकर 87.07 के स्तर पर पहुंचा, जबकि पिछले सत्र में यह 86.61 रुपये प्रति डॉलर था। डॉलर इंडेक्स 109.8 तक पहुंच गया, जिससे भारतीय मुद्रा पर दबाव बढ़ा।
इस गिरावट का असर भारतीय शेयर बाजार पर भी पड़ा, जहां सेंसेक्स और निफ्टी में आज तेज गिरावट देखने को मिल रही है।
वजह
वैश्विक कारणों का असर
रुपये की गिरावट के पीछे कई अंतरराष्ट्रीय कारक काम कर रहे हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मैक्सिको, कनाडा और चीन पर नए टैरिफ लगाए हैं, जिससे वैश्विक व्यापार अस्थिर हो गया है। इस वजह से डॉलर मजबूत हुआ और एशियाई मुद्राओं पर दबाव बढ़ा। चीन की मुद्रा युआन भी 0.5 प्रतिशत गिर गई, जिससे अन्य बाजार भी प्रभावित हुए।
इसके अलावा, विदेशी निवेशकों ने भारतीय बाजार से पैसा निकालना शुरू कर दिया है, जिससे रुपया और कमजोर हो गया।
अन्य वजह
तेल की बढ़ती कीमतों और बजट का प्रभाव
कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी से भी रुपये पर असर पड़ा है।
ब्रेंट क्रूड 76.22 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गया, जिससे भारत का आयात खर्च बढ़ गया। भारत अपनी जरूरत का अधिकतर तेल आयात करता है, इसलिए जब तेल महंगा होता है, तो रुपये पर दबाव बढ़ता है।
इसके अलावा, केंद्रीय बजट में वित्तीय घाटे को 4.4 प्रतिशत तक कम करने की घोषणा से कुछ राहत मिल सकती है, लेकिन विदेशी निवेशकों की प्रतिक्रिया महत्वपूर्ण होगी।