शेयर बाजार में सेंसेक्स 1,500 अंक तक लुढ़का, जानिए क्या है गिरावट की वजह
क्या है खबर?
भारतीय शेयर बाजार में आज (6 जनवरी) हफ्ते के पहले कारोबारी दिन भारी गिरावट देखने को मिल रही है।
सेंसेक्स आज दोपहर तक 1,572 अंक टूटकर 77,959 के निचले स्तर तक पहुंचा, जबकि निफ्टी 400 अंक से अधिक फिसलकर 23,601 पर आ गया।
दोपहर 12:00 बजे तक BSE सेंसेक्स 1.59 प्रतिशत और निफ्टी 1.67 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। पिछले हफ्ते भी बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी।
वजह
वैश्विक और घरेलू कारणों से बाजार में गिरावट
आज शेयर बाजार में गिरावट का मुख्य कारण HMPV के मामलों की रिपोर्ट और FPI की निरंतर बिकवाली रहा। सेंसेक्स और निफ्टी ने शुरुआती बढ़त गंवा दी और व्यापक बाजार में बिकवाली देखी गई।
एशियाई बाजारों में कमजोरी, कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी और वैश्विक बाजारों में दबाव ने भारतीय निवेशकों को चिंतित कर दिया। इसके अलावा, ITC के होटल कारोबार के विभाजन और HDFC बैंक के कमजोर तिमाही आंकड़ों ने बाजार पर नकारात्मक प्रभाव डाला।
अन्य
कमजोर संकेतों से बिकवाली बढ़ी
वैश्विक संकेतों की कमजोरी और घरेलू मांग में गिरावट की आशंका ने बाजार में बिकवाली को तेज किया। डॉलर की मजबूती और अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में वृद्धि के कारण विदेशी निवेशकों ने बिकवाली जारी रखी।
टाटा स्टील, कोटक महिंद्रा बैंक और अन्य प्रमुख कंपनियों के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई।
दिसंबर के ऑटो नंबर शहरी मांग में कमजोरी का संकेत दे रहे हैं, जबकि CLSA ने अपने पोर्टफोलियो में बदलाव करते हुए कुछ बैंकों का भार कम किया।