Page Loader
रेकरिंग डिपॉजिट पर ये चार बैंक दे रहे हैं जबरदस्त इंटरेस्ट, जल्द उठाएं फायदा
ये चार प्राइवेट बेंक दें रहे हैं निवेश करने पर अच्छा रिटर्न

रेकरिंग डिपॉजिट पर ये चार बैंक दे रहे हैं जबरदस्त इंटरेस्ट, जल्द उठाएं फायदा

Sep 29, 2021
07:30 pm

क्या है खबर?

आज के समय में हर कोई बैंकों में सेविंग करने पर जोर देता है, क्योंकि इससे न सिर्फ पैसा सुरक्षित रहता है बल्कि इससे मिलने वाले इंटरेस्ट से मुनाफा भी होता है। अगर छोटे निवेशकों की बात करें तो रेकरिंग डिपॉजिट (recurring deposit) में निवेश एक अच्छा विकल्प है। इसलिए अगर आप भी इसमें निवेश करने जा रहे हैं तो पहले इन निजी बैंक के बारे में जरूर जान लें जो रेकरिंग डिपॉजिट अकाउंट पर अच्छा ब्याज देते हैं।

जानकारी

क्या होता है रेकरिंग डिपॉजिट?

रेकरिंग डिपॉजिट छोटे बचतकर्ताओं के लिए एक जोखिम मुक्त साधन हैं, जो एक निश्चित रिटर्न देते हैं। इसमें हर महीने एक निश्चित तारीख को फिक्स अमाउंट जमा करना होता है और खास बात यह है कि रेकरिंग डिपॉजिट की ब्याज दर नॉर्मल सेविंग खाते से ज्यादा होती है। हालांकि, रेकरिंग डिपॉजिट में रिटर्न बैंक द्वारा दी जाने वाली ब्याज दर पर निर्भर करता है। इसे कम से कम छह महीने और अधिकतम 10 साल के लिए खुलवाया जा सकता है।

#1

यस बैंक

यस बैंक रेकरिंग डिपॉजिट के लिए 5.0 प्रतिशत से 6.50 प्रतिशत के बीच ब्याज दर देता है। वहीं, वरिष्ठ नागरिकों को रेकरिंग डिपॉजिट पर 50 bps से 75 bps अतिरिक्त ब्याज दर मिलेगी। यह अतिरिक्त ब्याज 33 महीने तक की डिपॉजिट के लिए 50bps और 36 महीने से 10 साल के लिए 75 bps है। यहां यह समझना जरूरी है कि bps एक मेजर्मेन्ट यूनिट है जिससे वित्तीय साधन के रेट में हुए बदलाव को मापा जाता है।

#2

RBL बैंक

RBL बैंक भी रेकरिंग डिपॉजिट अकाउंट के लिए छह महीने से 10 साल तक का ऑफर देता है। इस समय के लिए डिपॉजिट पर बैंक 5.25 फीसदी से 6.75 फीसदी के बीच ब्याज देता है। इसके अलावा यह वरिष्ठ नागरिकों के लिए अतिरिक्त 50 bps ब्याज दर भी प्रदान करता है। कोई भी व्यक्ति RBL रेकरिंग डिपॉजिट अकाउंट में न्यूनतम 1,000 रुपये प्रति माह जमा करके इसे खोल सकता है।

#3

एक्सिस बैंक

एक्सिस बैंक के ग्राहक छह महीने से 10 साल के समय के लिए रेकरिंग डिपॉजिट अकाउंट में कम से कम 500 रुपये की मासिक किस्त जमा कर सकते हैं। अगर ग्राहक एक्सिस बैंक के रेकरिंग डिपॉजिट पर एक साल के लिए निवेश करता है तो उसे 5.10 फीसद ब्याज दर का लाभ मिलेगा। वहीं, बैंक सात से 14 दिन की डिपॉजिट स्कीम का विकल्प भी देता है, जिसमें 2.5 प्रतिशत की दर से ब्याज दर मिलता है।

#4

IDFC फर्स्ट बैंक

प्राइवेट सेक्टर बैंक IDFC फर्स्ट अपने निवेशकों को महज 100 रुपये मासिक के साथ रेकरिंग डिपॉजिट अकाउंट खोलने की सुविधा देता है, जबकि इसमें अधिकतम 75,000 रुपये मासिक किस्त के रूप में जमा किया जा सकता हैं। IDFC फर्स्ट बैंक छह महीने से 10 साल तक की अवधि के लिए पांच प्रतिशत से छह प्रतिशत तक की ब्याज दर दे रहा है। वहीं, वरिष्ठ नागरिकों को इस दौरान अतिरिक्त 50 bps दिए जा रहे हैं।