दिसंबर में 18 दिन बंद रहेंगे बैंक, जानिए कब-कब रहेगा अवकाश
अगर आपका बैंक संबंधित कोई काम लंबित चल रहा है तो उसे इसी सप्ताह निपटा लें। अगले महीने यानी दिसंबर में आधिकारिक छुट्टियों के अलावा देशव्यापी हड़ताल के चलते देशभर में बैंकिंग सेवाएं बाधित हो सकती हैं। अगले महीने सरकारी और निजी बैंक 18 दिनों तक बंद रहेंगे। इससे आपको परेशानी हो सकती है। इन छुटि्टयों में 5 रविवार के साथ दूसरा और चौथा शनिवार भी शामिल है। आइये जानते हैं दिसंबर में किस-किस दिन बैंक बंद रहेंगे।
दिसंबर में इन दिनों बंद रहेंगे बैंक
दिसंबर में रविवार के चलते 3, 10, 17, 24 और 31 तारीख को बैंक बंद रहेंगे, जबकि 9 और 23 को दूसरा और चाैथा शनिवार होने के कारण काम नहीं होगा। 1 दिसंबर को अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड, 4 और 19 को गोवा, 12 , 18 और 30 को मेघालय, 13-14 को सिक्किम में बैंक नहीं खुलेंगे। 25 दिसंबर को देशभर में और 26 को मिजोरम, मेघालय के साथ नागालैंड में 26 और 27 को क्रिसमस का अवकाश रहेगा।
ऐसे पता लगा सकते हैं अपने शहर में बैंक की छुट्टी का पता
दिसंबर में ये छुट्टियां स्थानीय त्योहारों के आधार पर क्षेत्रीय सार्वजनिक अवकाश के अनुसार अलग-अलग राज्यों में भिन्न हो सकती हैं, लेकिन क्रिसमस पर देशभर में बैंक बंद रहेंगे। इनके अलावा, अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (AIBEA) ने 6 दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल का भी आह्वान किया है। इस हड़ताल का विभिन्न बैंकों पर अलग-अलग तारीखों पर असर पड़ेगा। भारतीय रिजर्व बैंक की वेबसाइट पर इस लिंक पर क्लिक कर अपने शहर में बैंक की छुट्टी का पता लगा सकते हैं।