
RBI का नया नियम, अब किसी भी UPI ऐप से करें वॉलेट से भुगतान
क्या है खबर?
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने एक नया नियम लागू किया है, जिसके तहत अब ग्राहक किसी थर्ड पार्टी UPI ऐप्स का उपयोग करके भी प्रीपेड भुगतान उपकरण (PPI) से भुगतान कर सकते हैं।
पहले, PPI से UPI भुगतान केवल PPI के अपने ऐप्स से ही किया जा सकता था। अब इस बदलाव से ग्राहकों को ज्यादा लचीलापन मिलेगा, क्योंकि वे किसी भी UPI ऐप का उपयोग करके PPI से या PPI में भुगतान कर सकेंगे।
बयान
RBI ने क्या कहा?
RBI ने आज (27 दिसंबर) कहा कि अब PPI वॉलेट धारक UPI के जरिए भुगतान करने के लिए सिर्फ वॉलेट जारी करने वाले पर निर्भर नहीं होंगे। वे किसी भी थर्ड-पार्टी ऐप का उपयोग करके भुगतान कर सकेंगे।
RBI ने बताया कि PPI वॉलेट जारी करने वाले केवल उन ग्राहकों को UPI भुगतान की सुविधा देंगे जिनका KYC पूरा है। यह भुगतान वॉलेट के क्रेडेंशियल से सही साबित होगा और UPI सिस्टम में भेजने से पहले इसे चेक किया जाएगा।
काम
कैसे काम करेगा यह?
अब PPI वॉलेट जारीकर्ताओं को अपने ग्राहकों के वॉलेट को UPI से जोड़ना होगा, ताकि केवल KYC पूरा करने वाले ग्राहक ही UPI से भुगतान कर सकें। वॉलेट का ऐप ग्राहक के वॉलेट क्रेडेंशियल्स से UPI लेन-देन को सत्यापित करेगा।
इस प्रक्रिया के बाद ही लेन-देन UPI सिस्टम में जाएगा। इससे PPI वॉलेट अब एक-दूसरे के साथ काम कर सकेंगे, जिससे UPI को और बढ़ावा मिलेगा और नए उत्पादों को प्रतिस्पर्धा का मौका मिलेगा।
PPI वॉलेट
PPI क्या है और कैसे काम करता है?
PPI वे वॉलेट होते हैं, जिनमें पैसे जमा किए जाते हैं, जिनका उपयोग सामान खरीदने, वित्तीय सेवाएं प्राप्त करने और पैसे भेजने के लिए किया जा सकता है। PPI बैंक या गैर-बैंक कंपनियां जारी कर सकती हैं, जिन्हें RBI से अनुमति प्राप्त होती है।
अब, PPI वॉलेट धारक किसी भी थर्ड-पार्टी UPI ऐप जैसे फोनपे या गूगल पे से अपना वॉलेट जोड़कर भुगतान कर सकेंगे। RBI के नए नियम से PPI वॉलेट बैंक अकाउंट के समान काम करेंगे।