
ओला कैब यूजर्स अब ऐप पर UPI से कर पाएंगे भुगतान, अगले सप्ताह होगी शुरुआत
क्या है खबर?
ओला अपने कैब यूजर्स के लिए एक नया फीचर पेश करने की तैयारी में है। कंपनी के CEO भाविश अग्रवाल ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा है कि यूजर्स ऐप के जरिए UPI से भुगतान कर पाएंगे।
यह सुविधा शुरुआत में बेंगलुरु और बाद में देश के अन्य हिस्सों में शुरू की जाएगी।
वर्तमान में ओला कैब्स यूजर्स को नकद, ओला मनी, क्रेडिट या डेबिट कार्ड और ओला मनी पोस्टपेड के माध्यम से भुगतान करने की पेशकश की जाती है।
बयान
कंपनी प्रमुख ने यह कहा
कंपनी प्रमुख भाविश अग्रवाल ने पोस्ट में लिखा है, "आप ड्राइवर को सीधे ओला ऐप के माध्यम से भुगतान करने के लिए UPI का उपयोग करने में सक्षम होंगे जैसे कि UPI का दैनिक उपयोग किया जाता है।"
उन्होंने आगे कहा है कि यदि आप स्कैन करना चाहते हैं तो ड्राइवर ऐप पर एक QR कोड दिखाएगा, जिससे भुगतान कर सकते हैं। यह अगले सप्ताह के अंत में बेंगलुरू में और दिसंबर के अंत में राष्ट्रीय स्तर पर लाइव होगा।
ट्विटर पोस्ट
भाविश अग्रवाल ने किया यह पोस्ट
Revamping digital payments experience in @Olacabs rides. You’ll be able to use UPI to pay the driver directly through the Ola app just like UPI is used daily.
— Bhavish Aggarwal (@bhash) November 30, 2023
Driver app will show a QR if you want to scan. More than 2 million drivers on Ola will join the likes of millions of…