ओला कैब यूजर्स अब ऐप पर UPI से कर पाएंगे भुगतान, अगले सप्ताह होगी शुरुआत
ओला अपने कैब यूजर्स के लिए एक नया फीचर पेश करने की तैयारी में है। कंपनी के CEO भाविश अग्रवाल ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा है कि यूजर्स ऐप के जरिए UPI से भुगतान कर पाएंगे। यह सुविधा शुरुआत में बेंगलुरु और बाद में देश के अन्य हिस्सों में शुरू की जाएगी। वर्तमान में ओला कैब्स यूजर्स को नकद, ओला मनी, क्रेडिट या डेबिट कार्ड और ओला मनी पोस्टपेड के माध्यम से भुगतान करने की पेशकश की जाती है।
कंपनी प्रमुख ने यह कहा
कंपनी प्रमुख भाविश अग्रवाल ने पोस्ट में लिखा है, "आप ड्राइवर को सीधे ओला ऐप के माध्यम से भुगतान करने के लिए UPI का उपयोग करने में सक्षम होंगे जैसे कि UPI का दैनिक उपयोग किया जाता है।" उन्होंने आगे कहा है कि यदि आप स्कैन करना चाहते हैं तो ड्राइवर ऐप पर एक QR कोड दिखाएगा, जिससे भुगतान कर सकते हैं। यह अगले सप्ताह के अंत में बेंगलुरू में और दिसंबर के अंत में राष्ट्रीय स्तर पर लाइव होगा।