कोटक महिंद्रा बैंक नहीं जारी कर सकेगा नए क्रेडिट कार्ड, RBI ने लगाई रोक
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से निजी क्षेत्र के कोटक महिंद्रा बैंक को झटका लगा है। RBI ने तत्काल प्रभाव से बैंक के नए क्रेडिट कार्ड जारी करने पर रोक लगा दी है। इसके अलावा ऑनलाइन और मोबाइल बैंकिंग के जरिए नए ग्राहकों को जोड़ने पर भी रोक लगाई गई है। RBI ने कोटक महिंद्रा बैंक पर कई कारणों से यह रोक लगाई है। हालांकि, बैंक अपने क्रेडिट कार्ड ग्राहकों समेत अन्य ग्राहकों के लिए सेवाएं जारी रख सकेगा।
RBI ने क्यों की कार्रवाई?
RBI ने कहा कि यह कार्रवाई वर्ष 2022 और 2023 की रिजर्व बैंक की तकनीकी जांच से उत्पन्न महत्वपूर्ण चिंताओं पर आधारित है। RBI का कहना है कि बैंक ने इन चिंताओं का समयबद्ध तरीके से निपटान नहीं किया, जिससे बैंक की विफलता सामने आई है। बता दें कि RBI ने बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949 की धारा 35A के तहत अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हुए यह कार्रवाई की है।
RBI को क्या-क्या कमियां मिलीं?
RBI ने बताया कि कोटक महिंद्रा बैंक जिस तरह से अपनी सूचना तकनीक (IT) इन्वेंट्री का प्रबंधन करता है और अपने डाटा को सुरक्षित करता है, उसमें गंभीर कमियां पाई गई थीं। RBI ने बताया कि IT इन्वेंट्री प्रबंधन के साथ परिवर्तन प्रबंधन, उपयोगकर्ता पहुंच प्रबंधन, विक्रेता जोखिम प्रबंधन, डाटा सुरक्षा, डेटा रिसाव रोकथाम रणनीति, व्यापार निरंतरता, आपदा वसूली कठोरता और ड्रिल आदि के क्षेत्रों में गंभीर कमियां और गैर-अनुपालन देखे गए हैं।