राधिका गुप्ता ने बताया क्यों करना चाहिए 'दाल-चावल फंड' में निवेश, क्या होते हैं ये?
एडलवाइस की प्रबंधक निदेशक (MD) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) राधिका गुप्ता ने सोशल मीडिया पर अपने फॉलोअर्स को म्यूचुअल फंड में निवेश करने के लिए सलाह साझा की है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर कई पोस्ट में उन्होंने फॉलोअर्स को सलाह दी कि वे सुनिश्चित करें कि उनके पोर्टफोलियो का 80 प्रतिशत हिस्सा 'दाल-चावल फंड' हो। इस तरह के फंड में निवेश करना सबसे अधिक सुरक्षित माना जाता है।
क्या होता है दाल-चावल फंड?
गुप्ता ने बताया के लिए ऐसे म्युचुअल फंड जो ऑल-वेदर हैं और कई क्षेत्रों में फैले हुए हैं उन्हें दाल-चावल फंड के रूप में जाना जाता है। उदाहरण के लिए उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में फ्लेक्सी, मल्टी, लार्ज और मिड, ब्रॉड-बेस्ड 250-500 इंडेक्स फंड सहित बैलेंस्ड एडवांटेज और एग्रेसिव हाइब्रिड टाइप फंड की ओर इशारा किया और इन्हें 'फॉरएवर फंड' कहा। उन्होंने यह भी कहा कि फंड का सक्रिय या निष्क्रिय होना कोई मायने नहीं रखता।
दाल-चावल फंड में निवेश क्यों करें?
गुप्ता के अनुसार, ऐसे फंड में निवेश करने से यह सुनिश्चित होता है कि आप विभिन्न बाजार चक्रों से सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा, "लंबी अवधि में अधिकांश क्षेत्रों का रिटर्न बाजार रिटर्न के अनुसार होता है, इसलिए सेक्टर फंड के लिए यह शायद ही कभी मात देगा।" उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में यह भी वादा किया है कि वह जल्द ही सेक्टरल फंडों पर और अधिक जानकारी लोगों के साथ साझा करेंगी। इससे लोग बाजार में सुरक्षित निवेश कर सकेंगे।