सैमसंग का मुनाफा दूसरी तिमाही में 15 गुना बढ़ने का अनुमान, इतनी होगी कमाई
सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के राजस्व में भारी इजाफा होने की उम्मीद जताई जा रही है। दक्षिण कोरियाई टेक दिग्गज कंपनी को उम्मीद है कि जून, 2024 तक 3 महीनों के लिए उसका मुनाफा पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 15 गुना बढ़ जाएगा। दूसरी तिमाही के लिए सैमसंग का पूर्वानुमान बढ़ गया है, क्योंकि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का उपयोग काफी बढ़ने से चिपसेट की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है।
इतनी बढ़ सकती है कमाई
सैमसंग वर्तमान में मेमोरी चिप्स, स्मार्टफोन और टेलीविजन बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है। कंपनी ने इस साल के पहले 3 महीनों के लिए अपने मुनाफे में 10 गुना से अधिक की वृद्धि की थी। अब इस तिमाही में कंपनी ने कहा कि उसे अपने मुनाफे के पिछले साल के 67,0000 करोड़ वॉन से बढ़कर 10.4 लाख करोड़ वॉन (लगभग 629 अरब रुपये) होने की उम्मीद है। यह अनुमान विश्लेषकों के अनुमान से काफी अधिक है।
AI के उपयोग से कंपनी को हो रहा मुनाफा
सभी क्षेत्रों में AI का उपयोग बढ़ रहा है, जिससे बाजार में चिपसेट की मांग भी काफी बढ़ गई है। टोक्यो स्थित शोध और सलाहकार फर्म ITR कॉर्पोरेशन के मुख्य विश्लेषक मार्क आइंस्टीन ने कहा, "अभी हम डाटा सेंटर और स्मार्टफोन में AI चिप्स की मांग में भारी उछाल देख रहे हैं।" उन्होंने कहा, "AI बूम ने एनवीडिया को बड़े पैमाने पर बढ़ावा दिया, वह सैमसंग की आय और वास्तव में पूरे क्षेत्र की आय को भी बढ़ा रहा है।"