घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे आतंकवादी, सेना ने उल्टे पैर भगाया, देखें वीडियो

नियंत्रण रेखा (LoC) के पास भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे पाकिस्तानी आतंकियों को भारतीय सेना ने उल्टे पैर भागने पर मजबूर कर दिया। 30 जुलाई को हुई इस घटना में जब आतंकवादी घुसपैठ कश्मीर के कुपवाड़ा सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे, तब भारतीय सेना ने उन्हें देख लिया। इसके बाद भारतीय सैनिकों ने उन पर फायरिंग करना शुरू कर दिया और उन्हें वापस भागने पर मजबूर कर दिया।
समाचार एजेंसी ANI के अनुसार, ये आतंकवादी घुसपैठ करके भारतीय सीमा के अंदर हमला करने की साजिश कर रहे थे। सेना की ओर से घटना के वीडियो में कुछ आतंकवादी देखे जा सकते हैं जो सेना की कार्रवाई के बाद वापस भाग रहे हैं।
Indian Army detected Pakistani terrorists near LoC in Kashmir’s Kupwara sector on 30 Jul.Indian troops started firing at them as soon as terrorists were detectedforced them to return to their territory.They were attempting to infiltratecarry out attacks on Indian positions. pic.twitter.com/WlKT9VF6Cd
— ANI (@ANI) September 27, 2019
ये घटना 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म करने के केंद्र सरकार के फैसले से पहले का है। 5 अगस्त को केंद्र सरकार ने अनुच्छेद 370 में बदलाव करते हुए जम्मू-कश्मीर को मिलने वाला विशेष दर्जा खत्म कर दिया था और राज्यों को दो केंद्र शासित प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख, बांट दिया था। इसके बाद से पाकिस्तान ने आतंकियों की घुसपैठ को तेज कर दिया है और भारत में आतंकी हमला करने की साजिश कर रहा है।
23 सितंबर को सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत ने बताया था कि बालाकोट में आंतकी फिर से सक्रिय हो गए हैं और करीब 500 आतंकी भारत में घुसपैठ की फिराक में हैं। पुलवामा आतंकी हमले के बाद 26 फरवरी को भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक में बालाकोट कैंप को तबाह किया गया है। इस बार त्योहार के मौसम में आतंकी खतरे का ज्यादा पहले के मुकाबले ज्यादा है और सेना हर तरीके की कार्रवाई करने को तैयार है।
हाल ही मे आईं रिपोर्ट्स के अनुसार, 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर पर भारत सरकार के फैसले के बाद पाकिस्तान ने जैश पर लगी पाबंदियों में ढील दी है और उसे फिर से भारत के खिलाफ हमले के लिए तैयार करने में लगा हुआ है। पाकिस्तान की शह पर बालाकोट एयर स्ट्राइक में तबाह जैश के आतंकी ठिकाने को फिर से शुरू किया गया है और यहां 40 आतंकियों को ट्रेनिंग दी जा रही है।
जैश के साथ-साथ पाकिस्तान ने लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन को भी भारत पर आतंकी हमले का निर्देश दिया है। मीरपुर और सियालकोट में लश्कर के आतंकी ट्रेनिंग कैंप फिर से सक्रिय हो गए हैं। जेल में हाफिज सईद का बेटा उपदेशों और वीडियोज के जरिए कश्मीर में जिहाद फैलाने की साजिश कर रहा है। वहीं हिजबुल के आतंकी सरगना 26 अगस्त को अपने ISI हैंडलर्स से मिले और उन्हें गुरेज सेक्टर के जरिए घुसपैठ करने का आदेश दिया गया है।