Page Loader
अमेरिका में टैरिफ बढ़ने से प्रभावित हो सकता है भारतीय धातु निर्यात, रिपोर्ट में खुलासा 
अमेरिका में टैरिफ बढ़ने से भारतीय धातु निर्यात प्रभावित हो सकता है (तस्वीर: फ्रीपिक)

अमेरिका में टैरिफ बढ़ने से प्रभावित हो सकता है भारतीय धातु निर्यात, रिपोर्ट में खुलासा 

May 31, 2025
06:20 pm

क्या है खबर?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से स्टील और एल्यूमिनियम पर आयात टैरिफ को दोगुना करने के फैसले का सीधा असर भारत पर पड़ सकता है। ग्लोबल ट्रेड रिसर्च इनिशिएटिव (GTRI) की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फैसले से 4.56 अरब डॉलर (लगभग 38,000 करोड़ रुपये) के भारतीय धातु निर्यात पर असर पड़ने की संभावना है। बता दें, 30 मई को ट्रंप ने स्टील और एल्यूमिनियम के आयात पर टैरिफ 25 से बढ़ाकर 50 फीसदी करने की घोषणा की है।

असर 

टैरिफ बढ़ने का क्या होगा असर?

4 जून से लगने वाले उच्च शुल्कों से अमेरिकी बाजार में 50 फीसदी टैक्स लगेगा, तो भारतीय धातु उत्पाद वहां और महंगे हो जाएंगे। इससे भारतीय कंपनियों की प्रतिस्पर्धा घटेगी और उनके कारोबार को नुकसान हो सकता है। ANI ने GTRI के हवाले से बताया, "भारत के लिए इसके परिणाम प्रत्यक्ष हैं। वित्त वर्ष 2025 में भारत ने अमेरिका को 4.56 अरब डॉलर मूल्य के लोहा, इस्पात और एल्यूमीनियम उत्पादों का निर्यात किया।"

निर्यात 

वित्त वर्ष 2025 में कैसा रहा निर्यात?

भारत के धातु क्षेत्र के लिए अमेरिका एक प्रमुख बाजार बना हुआ है। वित्त वर्ष 2025 में 58.75 करोड़ डॉलर (4,994 करोड़ रुपये) मूल्य का लोहा और इस्पात, 3.1 अरब डॉलर (263 अरब रुपये) का लोहा या इस्पात उत्पाद निर्यात किया। इसके अलावा 86 करोड़ डॉलर (7,310 करोड़ रुपये) का एल्यूमीनियम और संबंधित सामान भी भेजा गया। रिपोर्ट में चेतावनी दी गई है कि बढ़े हुए शुल्क से अमेरिका में भारत की हिस्सेदारी और लाभप्रदता को चुनौती मिलेगी।