टेक्नो फैंटम V फ्लिप 22 सितंबर को इन बेहतरीन फीचर्स के साथ हो सकता है लॉन्च
क्या है खबर?
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी टेक्नो 22 सितंबर को अपने पहले क्लैमशेल स्मार्टफोन टेक्नो फैंटम V फ्लिप को लॉन्च करेगी।
इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस के बारे में कई जानकारियां आधिकारिक लॉन्च से पहले लीक हो गई हैं।
इसे गूगल प्ले कंसोल सहित कई सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म पर भी लिस्ट किया जा चुका है।
उम्मीद है कि आने वाला टेक्नो फोन भारत में सबसे सस्ता फ्लिप-स्टाइल स्मार्टफोन होगा। कंपनी इस स्मार्टफोन को 3 कलर ऑप्शन में लॉन्च करेगी।
फीचर्स
टेक्नो फैंटम V फ्लिप के संभावित फीचर्स
लीक रिपोर्ट के अनुसार, टेक्नो फैंटम V फ्लिप में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट और 2640x1080 पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट के साथ 6.9 इंच की मुख्य डिस्प्ले होगी। हैंडसेट में मिलने वाली 1.32 इंच की कवर डिस्प्ले 466x466 पिक्सल रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगी।
स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंशन 1300 चिपसेट से लैस होगा, जिसे 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ जोड़े जाने की उम्मीद है। यह बॉक्स के बाहर एंड्रॉयड 13 पर बूट करेगा।
फीचर्स
टेक्नो फैंटम V फ्लिप के अन्य फीचर्स
टेक्नो फैंटम V फ्लिप में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,000mAh की बैटरी होगी।
वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन के रियर पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है, जिसमें 64MP का मुख्य और 13MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा मिल सकता है।
सेल्फी और वीडियो चैट के लिए इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा।
इसके अन्य फीचर्स में USB टाइप-C पोर्ट, ब्लूटूथ 5.3 और 5G कनेक्टिविटी शामिल है।