Page Loader
ऑनर लाएगी पर्स जैसे लुक वाला फोल्डेबल स्मार्टफोन, मिलेंगे ये फीचर्स
ऑनर V पर्स की बैटरी 35W चार्जिंग सपोर्ट कर सकती है (तस्वीर: ऑनर)

ऑनर लाएगी पर्स जैसे लुक वाला फोल्डेबल स्मार्टफोन, मिलेंगे ये फीचर्स

Sep 16, 2023
02:33 pm

क्या है खबर?

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ऑनर इस हफ्ते 19 सितंबर को अपने ऑनर V पर्स स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है। आधिकारिक लॉन्च से पहले आगामी स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन से जुड़ी कई जानकारियां ऑनलाइन लीक हो गई है। लीक रिपोर्ट के अनुसार, ऑनर V पर्स में 2K पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट के साथ AMOLED डिस्प्ले मिलेगी। बता दें कि इस फोन को किसी हैंड पर्स की तरह कंधे से लटकाया जा सकता है।

फीचर्स

ऑनर V पर्स की डिजाइन और फीचर्स

ऑनर V पर्स एक फोल्डेबल स्मार्टफोन है, जिसमें हिंज से जुड़ा एक पट्टा है। इसके रियर पैनल पर रिंग LED फ्लैश लाइट के साथ डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। लीक रिपोर्ट के अनुसार, आगामी स्मार्टफोन किसी कैंडी जितना पतला होगा। इसमें मिलने वाली डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 2348×2016 पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट करेगी। स्मार्टफोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 778G+ चिपसेट से लैस होगा, जिसे TSMC की 6nm प्रक्रिया से बनाया गया है।

फीचर्स

ऑनर V पर्स के अन्य फीचर्स

ऑनर V पर्स में मिलने वाली बैटरी 35W चार्जिंग सपोर्ट कर सकती है। हैंडसेट ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले फीचर को भी सपोर्ट करेगा। कंपनी का लक्ष्य स्मार्टफोन को एक हैंडबैग डिजाइन की नकल करने वाले ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले के साथ एक डिजिटल फैशन स्टेटमेंट के रूप में लॉन्च करना है। कंपनी का दावा है कि इसका कस्टमाइज करने योग्य ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले किसी भी आउटफिट से मेल खा सकता है। रिपोर्ट के अनुसार, भारत में इस फोन की कीमत 57,999 रुपये हो सकती है।