वीवो Y17s हेलियो G85 चिपसेट के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत और सभी फीचर्स
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने अपने वीवो Y17s स्मार्टफोन को सिंगापुर में लॉन्च कर दिया है। हैंडसेट को 2 कलर (ग्लिटर पर्पल और फॉरेस्ट ग्रीन) वेरिएंट में पेश किया गया है। वीवो Y17s एक बजट स्मार्टफोन है और इसकी कीमत सिंगापुर में 146 डॉलर (लगभग 12,000 रुपये) निर्धारित की गई है। आने वाले दिनों में कंपनी अपने इस Y सीरीज स्मार्टफोन को भारत समेत अन्य एशियाई बाजारों में लॉन्च कर सकती है।
वीवो Y17s के फीचर्स
वीवो Y17s में 720×1612 पिक्सल रेजोल्यूशन, 60Hz रिफ्रेश रेट और 840 निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ 6.56 इंच की IPS LCD डिस्प्ले दी गई है। बेहतरीन प्रदर्शन के लिए स्मार्टफोन मीडियाटेक हेलियो G85 चिपसेट से लैस है, जिसे 6GB LPDDR4x रैम और 128GB eMMC 5.1 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। माइक्रो-SD कार्ड के जरिए इसके स्टोरेज को बढ़ाया भी जा सकता है। बॉक्स के बाहर यह फनटच OS 13 की स्किन के साथ एंड्रॉयड 13 पर बूट करता है।
वीवो Y17s के अन्य फीचर्स
वीवो Y17s में सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 8MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी के लिए इसके रियल पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसमें 50MP का मुख्य कैमरा और 2MP का एक अन्य कैमरा शामिल है। वीवो Y17s में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 15W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके अन्य फीचर्स में डुअल सिम, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, USB-C पोर्ट और 3.5 मिमी ऑडियो जैक शामिल हैं।