
क्रेडिट कार्ड से भी कर सकते हैं मकान के किराए का भुगतान, जानिए तरीका
क्या है खबर?
क्रेडिट कार्ड केवल रिचार्ज, बिल चुकाने और उधार में शॉपिंग करने तक सीमित नहीं है।
बहुत कम लोगों को पता है कि आप क्रेडिट कार्ड के माध्यम से मकान या दुकान के किराए का भी भुगतान कर सकते हैं, चाहे आपके मकान मालिक के पास क्रेडिट कार्ड हो या नहीं।
यह सुविधा उस समय बहुत काम आती है, जब आपके बैंक खाते में पर्याप्त बैलेंस नहीं हो।
आइये जानते हैं क्रेडिट कार्ड से किराए का भुगतान कैसे करें।
तरीका
ऑनलाइन भुगतान ऐप का करें इस्तेमाल
सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में फोनपे, पेटीएम, गूगल पे जैसी यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) ऐप डाउनलोड कर खोलनी है।
ऐप में लॉग-इन करने के बाद इसमें आपको 'रेंट पेमेंट' के विकल्प पर जाना है। इसमें मकान या दुकान किराया और मेंटनेंस या प्रॉपटी डिपॉजिट जैसे विकल्प दिए गए होंगे।
इनमें से किसी एक का चुनाव करें। अब आपको रेंट अमाउंट और मकान मालिक का नाम या प्रॉपर्टी का नाम दर्ज करना होगा।
प्रक्रिया
ऐसे करें किराए का भुगतान
रेंट की जानकारी दर्ज करने के बाद 'कंटिन्यू' पर क्लिक कर आगे बढ़ें और फिर पेमेंट मेथड के रूप में क्रेडिट कार्ड का चयन करें।
इसके बाद आपको क्रेडिट कार्ड नंबर, समाप्ति तिथि और CVV जैसी जानकारी दर्ज करनी है। आप मकान मालिक का बैंक अकाउंट नंबर और IFSC कोड दर्ज करके किराया ट्रांसफर कर सकते हैं।
अगर, रेंट 50,000 रुपये से ज्यादा है तो आपको मकान मालिक का पैन नंबर देना पड़ सकता है।