
पेटीएम ने UPI लाइट के लिए लॉन्च किया ऑटो टॉप-अप फीचर, जानिए कैसे करेगा काम
क्या है खबर?
ऑनलाइन पेमेंट सर्विसेज देने वाली वन97 कम्युनिकेशंस के पेटीएम ने अपने यूजर्स के लिए UPI लाइट से जुड़ा एक नया फीचर लॉन्च किया है।
माइक्रोट्रांजैक्शन को आसान बनाने के लिए UPI लाइट में ऑटो टॉप-अप फीचर पेश किया गया है।
इस नई सुविधा के जरिये पेटीएम UPI लाइट यूजर्स अपने अकाउंट में एक लिमिट सेट कर सकते हैं, जिसके कम होने पर आपका पेटीएम अकाउंट बिना पिन डाले अपने-आप रिचार्ज हो जाएगा।
तरीका
फीचर ऐसे करेगा काम
इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए यूजर पेटीएम पर एक न्यूनतम वॉलेट बैलेंस सेट कर सकते हैं।
जब आपके पेटीएम अकाउंट में मौजूद बैलेंस इससे कम होगा तो यह ऑटोमैटिक बैंक अकाउंट से वाॅलेट को रिचार्ज कर देगा।
ये रिचार्ज 500 रुपये तक का हो सकता है यानि, अगर आपके पेटीएम अकाउंट में पैसे सेट लिमिट से कम हो जाते हैं तो 500 रुपये अपने-आप बैंक अकाउंट से पेटीएम अकाउंट में आ जाएंगे।
सुविधा
क्या है UPI लाइट सुविधा?
UPI लाइट नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) द्वारा शुरू की गई एक सुविधा है, जो यूजर्स को बैंक खाते से जुड़े ऑन-डिवाइस वॉलेट से सीधे छोटे लेन-देन की सुविधा प्रदान करती है।
इसमें 500 रुपये से कम के भुगतान के लिए OTP या पिन की आवश्यकता नहीं होती है।
यूजर अपने UPI लाइट वॉलेट में 2,000 रुपये तक लोड कर सकते हैं और रोजाना 2,000 रुपये तक खर्च कर सकते हैं। एक दिन में 5 टॉप-अप की अनुमति है।