Page Loader
फोनपे लॉन्च करेगी अपना ऐप स्टोर, गूगल और ऐपल को टक्कर देने की तैयारी
फोनपे अपना ऐप स्टोर लॉन्च करेगी (तस्वीर: फोनपे)

फोनपे लॉन्च करेगी अपना ऐप स्टोर, गूगल और ऐपल को टक्कर देने की तैयारी

Sep 23, 2023
11:42 am

क्या है खबर?

वॉलमार्ट के स्वामित्व वाली कंपनी फोनपे डेवलपर्स के लिए अपना मोबाइल ऐप स्टोर लॉन्च करेगी। मनीकॉन्ट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, फोनपे पर इस बारे में आज (23 सितंबर) ही घोषणा कर सकती है। फोनपे के ऐप स्टोर का नाम इंडस ऐपस्टोर होगा, जो डेवलपर्स को अपनी ऐप को प्लेटफॉर्म पर प्रकाशित करने के लिए आमंत्रित करेगा और इन-ऐप खरीदारी पर कोई शुल्क नहीं लेगा। गूगल और ऐपल के ऐप स्टोर पर डेवलपर्स को 15-30 प्रतिशत तक शुल्क देना पड़ता है।

खासियत

फोनपे के ऐप स्टोर की खासियत

रिपोर्ट के अनुसार, इंडस ऐपस्टोर डेवलपर्स को अंग्रेजी के अलावा 12 भारतीय भाषाओं में अपनी ऐप्स को लिस्ट करने के साथ-साथ इन भाषाओं में अपनी ऐप लिस्टिंग में कोई मीडिया फाइल अपलोड करने की अनुमति देगा। यह ऐप स्टोर सुनिश्चित सहायता और डेवलपर्स के प्रश्नों के तत्काल समाधान के साथ 24x7 सहायता प्रदान करने का भी दावा करता है। ऐप स्टोर डेवलपर के लिए सरल और पारदर्शी नीतियों की भी पेशकश करेगा।

ऐप

इंडस ऐपस्टोर के लिए फोनपे लॉन्च करेगी ऐप

कंपनी इंडस ऐपस्टोर के लिए एक ऐप भी लॉन्च करेगी। ऐप में फीचर्ड ऐप्स, टॉप ऐप्स, टॉप गेम्स और न्यूज ऐप्स जैसे सेक्शन होंगे और गेम्स, एक्सप्लोर पेज और उनकी अकाउंट गतिविधि को प्रबंधित करने के लिए समर्पित टैब होंगे। ऐप्स को अपनी पसंदीदा भाषा में देखने के लिए भाषाओं के बीच टॉगल भी किया जा सकेगा। इसमें यूजर्स को अपने पसंदीदा ऐप्स और गेम खोजने की अनुमति देने के लिए एक सर्च बार की भी सुविधा होगी।