
बचत के लिए सब्सक्रिप्शन खर्च को कैसे करें मैनेज? यहां जानिए तरीका
क्या है खबर?
आज के डिजिटल युग में बहुत से लोग मनोरंजन और काम के लिए अमेजन प्राइम, नेटफ्लिक्स और कई अलग-अलग ऐप या वेबसाइट का सब्सक्रिप्शन लिए होते हैं।
जैसे-जैसे इन सेवाओं की संख्या बढ़ती है, वैसे-वैसे उनका खर्च भी बढ़ता है। अगर ध्यान न दिया जाए, तो ये छोटे-छोटे शुल्क मिलकर हर महीने बड़ी रकम बन जाते हैं।
इसलिए, खर्च को समझदारी से मैनेज करना जरूरी है, ताकि अनावश्यक सेवाओं पर पैसा बरबाद न हो और जरूरी खर्च ही बने रहें।
तरीके
खर्चों पर नजर रखने के तरीके
सबसे पहले तो हर महीने अपने बैंक स्टेटमेंट को ध्यान से देखें। इससे आपको पता चलेगा कि कौन-कौन से सब्सक्रिप्शन चालू हैं। कई बार हम किसी सेवा को भूल जाते हैं, लेकिन उसका पैसा कटता रहता है।
कुछ ऐप्स भी उपलब्ध हैं, जो सभी सब्सक्रिप्शन की जानकारी एक जगह दिखाते हैं और रिमाइंडर भी भेजते हैं। इससे आप तय कर सकते हैं कि किस सेवा की वाकई जरूरत है और किसे बंद करना चाहिए।
अलर्ट
समय पर अलर्ट और वार्षिक प्लान
सब्सक्रिप्शन रिन्यू की तारीखें अपने मोबाइल या डिजिटल कैलेंडर में सेट कर लें, ताकि रिमाइंडर मिल सके। इससे आप समय रहते तय कर सकेंगे कि सेवा जारी रखनी है या नहीं।
इसके साथ ही कोशिश करें कि जहां संभव हो वहां मासिक की जगह वार्षिक प्लान चुनें। वार्षिक प्लान चुनने से अक्सर 10 प्रतिशत या उससे ज्यादा की छूट मिलती है और महीने-दर-महीने पैसे कटने का झंझट भी नहीं रहता।
अन्य
सेवाओं को एक साथ जोड़ें और बचत करें?
अगर आप म्यूजिक, वीडियो या न्यूज के लिए अलग-अलग सब्सक्रिप्शन लिए हुए हैं, तो बेहतर होगा कि एक ऐसा प्लेटफॉर्म चुनें जो ये सब एक साथ देता हो।
इससे खर्च काफी कम होता है और मैनेज करना भी आसान हो जाता है। एक ही तरह की सेवाओं को एक जगह लाना आपकी जेब पर कम दबाव डालता है और आपको बेहतर ऑफर या डिस्काउंट का फायदा भी मिल सकता है।