'अमेजन प्राइम डे' सेल के बहाने ठगी कर सकते हैं जालसाज, जानें कैसे रहें सुरक्षित
ई-कॉमर्स दिग्गज अमेजन इस साल 16 और 17 जुलाई को अपनी 'अमेजन प्राइम डे' सेल का आयोजन कर रही है। इस सेल में ग्राहक गैजेट, घरेलू उपकरण और कपड़े समेत बहुत से चीजों पर भारी छूट पा सकेंगे। हालांकि, अमेजन प्राइम डे सेल के बहाने साइबर जालसाज लोगों से ठगी करने की तैयारी भी कर रहे हैं। चेक पॉइंट रिसर्च की रिपोर्ट के अनुसार, साइबर जालसाज ग्राहकों को नकली वेबसाइट के जरिए फिशिंग हमले का शिकार बना सकते हैं।
बन गए हैं हजारों नकली वेबसाइट
रिपोर्ट के अनुसार, पिछले महीने वैश्विक स्तर पर 1,200 से ज्यादा नए अमेजन से संबंधित डोमेन पंजीकृत किए गए, जिनमें से 85 प्रतिशत को खतरे के रूप में चिह्नित किया गया है। इसमें अमेजन से मिलते-जुलते नामों वाली कई और साइटें हैं, जो यूजर्स को धोखा देने और उनकी जानकारी चुराने के लिए बनाई गई हैं। इनका लक्ष्य यूजरनेम, पासवर्ड या पेमेंट विवरण जैसी निजी जानकारी को चुराना होता है।
कैसे रहें ऐसी ठगी से सुरक्षित?
इस तरह की साइबर ठगी से बचने के लिए हमेशा वेबसाइट को विकसित करते समय उसके URL को ध्यानपूर्वक पढ़ें। अपने अमेजन या किसी भी ऑनलाइन अकाउंट के लिए हमेशा मजबूत पासवर्ड का उपयोग करें और समय-समय पर उसे बदलते भी रहे। किसी लिंक पर क्लिक करने या अटैचमेंट डाउनलोड करने से पहले सोर्स की विश्वसनीय की जांच करें। खरीदारी के लिए हमेशा अमेजन की आधिकारिक वेबसाइट या ऐप का ही उपयोग करें।