वेब सीरीज 'खाकी: द बंगाल चैप्टर' का ऐलान, खून या कानून; किसकी होगी जीत?
क्या है खबर?
नीरज पांडे के निर्देशन में बनी वेब सीरीज 'खाकी: द बिहार चैप्टर' को काफी पसंद किया गया था। इसमें करण टैकर, रवि किशन, अविनाश तिवारी, अभिमन्यु सिंह और आशुतोष राणा जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आए थे।
यह सीरीज 25 नवंबर, 2022 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। अब लगभग 2 साल बाद 'खाकी: द बिहार चैप्टर' के दूसरे सीजन का ऐलान हो गया है, जिसका नाम 'खाकी: द बंगाल चैप्टर' रखा गया है।
पोस्टर
जल्द नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी सीरीज
'खाकी: द बंगाल चैप्टर' का पहला पोस्टर सामने आ गया है, जिसमें तमाम सितारों की झलक दिख रही है। यह सीरीज जल्द ही नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी। फिलहाल इसकी रिलीज तारीख सामने नहीं आई है।
OTT प्लेटफॉर्म ने पोस्टर साझा करते हुए लिखा, 'खून या कानून, किसकी होगी जीत?'
इस सीरीज में निकिता दत्ता, जतिन सरना, श्रद्धा दास और अनूप सोनी जैसे सितारे नजर आएंगे। नीरज पांडे ही दूसरे सीजन का निर्देशन करने वाले हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
Khoon ya kanoon - kiski hogi Jeet? 👀🔥💥
— Netflix India (@NetflixIndia) February 26, 2025
Watch Khakee: The Bengal Chapter, coming soon, only on Netflix. #KhakeeTheBengalChapterOnNetflix pic.twitter.com/ai7TT5k83f