इम्तियाज अली की वेब सीरीज 'ओ साथी रे' का ऐलान, अदिति राव समेत ये कलाकार दिखेंगे
क्या है खबर?
इम्तियाज अली पिछली बार दिलजीत दोसांझ के साथ फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' लेकर आए थे। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी और इसे दर्शकों का खूब प्यार मिला।
अब इम्तियाज ने एक बार फिर नेटफ्लिक्स से हाथ मिलाया है। वह एक रोमांटिक ड्रामा सीरीज लेकर आ रहे हैं, जिसकी मुख्य अभिनेत्री अदिति राव हैदरी होंगी।
सीरीज का नाम है 'ओ साथी रे', लेकिन इम्तियाज इसका निर्देशन नहीं कर रहे हैं, बल्कि वह इससे बतौर लेखक और निर्माता जुड़े हैं।
ऐलान
अर्जुन रामपाल और अविनाश तिवारी भी आएंगे नजर
'ओ साथी रे' के निर्देशन की जिम्मेदारी इम्तियाज ने अपने भाई आरिफ अली को सौंपी है। आरिफ ने इम्तियाज के साथ मिलकर उनकी सुपरहिट वेब सीरीज 'शी' का निर्देशन भी किया था।
इसमें अदिति की जोड़ी अर्जुन रामपाल के साथ बनी है, वहीं सीरीज में अविनाश तिवारी भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। तीनों की तिकड़ी देखने के लिए दर्शक बेताब हैं।
'ओ साथी रे' जल्द ही नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी। फिलहाल सीरीज की रिलीज तारीख सामने नहीं आई है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
Imtiaz Ali’s ‘O Saathi Re’…an ode to the vintage feeling of love in contemporary times 💌. Starring Aditi Rao Hydari, Avinash Tiwary & Arjun Rampal. Directed by Arif Ali.
— Netflix India (@NetflixIndia) February 27, 2025
O Saathi Re - coming soon, only on Netflix.#OSaathiReOnNetflix pic.twitter.com/3guZa5p0Gg