Page Loader
अमेजन खरीदना चाहती है स्विगी का इंस्टामार्ट बाजार- रिपोर्ट
अमेजन खरीदना चाहती है स्विगी का इंस्टामार्ट बाजार

अमेजन खरीदना चाहती है स्विगी का इंस्टामार्ट बाजार- रिपोर्ट

Jul 22, 2024
03:59 pm

क्या है खबर?

ई-कॉमर्स दिग्गज कंपनी अमेजन इंस्टामार्ट बाजार में कदम रखना चाहती है। इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, अमेजन ने स्विगी से संपर्क किया है और कंपनी के क्विक कॉमर्स बिजनेस इंस्टामार्ट में रुचि दिखाई है। दोनों कंपनियों की तरफ से आधिकारिक तौर पर इस बातचीत को लेकर कोई भी जानकारी नहीं दी गई है। शुरुआती चर्चाओं से लगता है कि इस सौदे के पूरा होने की संभावना मुश्किल है।

रिपोर्ट

रिपोर्ट में क्या कहा गया?

इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेजन ने प्री-IPO प्लेसमेंट में हिस्सेदारी लेने या इंस्टामार्ट के लिए बायआउट प्रस्ताव में रुचि दिखाई है, लेकिन फिलहाल कई बाधाएं हैं। कथित तौर पर स्विगी केवल अपने क्विक कॉमर्स बिजनेस को बेचने की संभावना नहीं है, जबकि अमेजन फूड डिलीवरी स्पेस में प्रवेश करने में दिलचस्पी नहीं रखता है। अब तक चर्चाओं से इस बात का संकेत नहीं मिला है कि लेनदेन सफल होगा।

कीमत

कितनी हो सकती है सौदे की कीमत?

पिछले सौदों को देखें तो अमेजन ने जिन कंपनियों में हिस्सेदारी की है वह काफी बड़ी रही है। जानकारों का अनुमान है कि अगर स्विगी के साथ अमेजन का सौदा होता है, तो उसकी कीमत भी 10 से 20 अरब डॉलर (लगभग 846 से 1,003 अरब रुपये के बीच होगी। इस साल की शुरुआत में एक अन्य रिपोर्ट में कहा गया था कि फ्लिपकार्ट ने पिछले साल स्विगी के साथ इसी तरह का सौदा करने का प्रयास किया था।