Page Loader
EPF UAN को मोबाइल नंबर से कैसे लिंक करें? जानिए पूरी प्रक्रिया 
EPF UAN को मोबाइल नंबर से लिंक करना आसान है

EPF UAN को मोबाइल नंबर से कैसे लिंक करें? जानिए पूरी प्रक्रिया 

Aug 19, 2024
03:03 pm

क्या है खबर?

कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) अकॉउंट से पैसा निकालना आज के समय में काफी आसान हो गई। ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू से पहले EPF अकाउंट से पैसा निकालने की प्रक्रिया बहुत ही कठिन थी। इस प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) पेश की गई, जो सदस्यों को दिया गया 12 अंकों का नंबर होता है। इससे अपने फोन नंबर को लिंक कर आप EPF अकाउंट से जुड़े काम अधिक सुरक्षित और आसान तरीके से कर सकते हैं।

प्रक्रिया

EPF UAN से फोन नंबर कैसे लिंक करें? 

EPF UAN से मोबाइल नंबर को लिंक करने के लिए EPFO के पोर्टल (www.epfindia.gov.in) पर जाएं और UAN और पासवर्ड दर्ज करके अपना अकाउंट लॉगिन करें। अब 'मैनेज' सेक्शन में जाकर 'कॉन्टैक्ट डिटेल्स' विकल्प चुनें और 'चेंज मोबाइल नंबर' बटन पर क्लिक करें। इसके बाद अपना नया मोबाइल नंबर डालें फिर दोबारा दर्ज करके इसकी पुष्टि करें और 'गेट ऑथेंटिकेशन पिन' बटन पर क्लिक करें। अंत में आपके फोन नंबर पर OTP जाएगा, जिसे दर्ज कर 'सबमिट' पर क्लिक करें।

खासियत

UAN इस तरह है उपयोगी

UAN से फोन नंबर को लिंक कर आप समय-समय पर अपडेट को प्राप्त कर सकते हैं और ऑनलाइन सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं। इसकी मदद से आप अपने EPF अकाउंट की शेष राशि पर आसानी से नजर रख सकते हैं। आप EPFO सदस्य पोर्टल के माध्यम से आसानी से अपने EPF अकाउंट के विवरण तक पहुंचकर आसानी से समीक्षा कर सकते हैं। इसके साथ ही नौकरी बदलने पर आप इससे EPF के नुकसान या देरी से बच जाएंगे।