EPF का UAN मोबाइल नंबर से लिंक करना है? जानें तरीका
ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू नहीं होने से पहले लोग कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) में पैसा रखना नहीं पसंद करते थे क्योंकि इसे निकालने की प्रक्रिया काफी कठिन थी। इसी कारण यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) पेश किया गया। UAN EPF सदस्यों को दिया जाने वाला 12 अंकों का यूनिक नंबर होता है। इसे अपने फोन नंबर से लिंक कर आप सुरक्षित और आसान तरीके से EPF अकाउंट से जुड़े ऑनलाइन काम कर सकते हैं।
अपने मोबाइल नंबर को ऐसे करें UAN से लिंक
मोबाइल नंबर को UAN से लिंक करने के लिए EPFO के सदस्य पोर्टल पर जाएं। अब UAN और पासवर्ड दर्ज करके अपना अकाउंट लॉगिन करें। इसके बाद 'मैनेज' सेक्शन में जाएं और 'कॉन्टैक्ट डिटेल्स' विकल्प चुनें। अब 'चेंज मोबाइल नंबर' बटन पर क्लिक करें और अपना नया मोबाइल नंबर डालें, फिर दोबारा दर्ज करके इसकी पुष्टि करें। अब 'गेट ऑथेंटिकेशन पिन' बटन पर क्लिक करें। इसके बाद आपके फोन नंबर पर OTP जाएगा, जिसे दर्ज कर 'सबमिट' पर क्लिक करें।
UAN के फायदे
UAN की मदद से आप अपने EPF अकाउंट की शेष राशि पर आसानी से नजर रख सकते हैं। नौकरी बदलने पर आप आसानी से अपने EPF अकाउंट को अपनी नई कंपनी को स्थानांतरित कर सकते हैं, जिससे आप EPF के नुकसान या देरी से बच जाएंगे। UAN से फोन नंबर को लिंक कर आप किसी आपातकालीन जरूरत के समय पैसे निकालने और पासबुक डाउनलोड करने जैसी सुविधाओं का भी लाभ उठा सकते हैं।